ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
देश में शांति और सद्भाव जरूरी : नीतीश कुमार
By Deshwani | Publish Date: 10/4/2018 3:25:27 PM
देश में शांति और सद्भाव जरूरी : नीतीश कुमार

मोतिहारी। चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के 100 साल पूरे होने के अवसर पर मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से मंगलवार को  बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे की जनता को संबोधित किया और कहा कि गांधी जी ने सत्‍याग्रह के साथ स्‍वच्‍छता के लिए भी प्रेरित किया। नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, 'देश का विकास कभी भी तनाव और विरोध से नहीं हो सकता है। सभी धर्मों और बिरादरी के प्रति सम्मान होना चाहिए तभी देश विकास के पथ पर आगे बढ़ सकेगा। देश आज सुलग रहा है, जरूरत है कि उसे शांति और सद्भाव का संदेश देने की जरूरत है।

 

उन्होंने कहा कि अगर 10 से 15 प्रतिशत लोग भी गांधी जी के विचारों को अपना लेंगे तो मुझे पूरा भरोसा है कि देश में शांति स्थापित हो जाएगी। आज के तनाव और हिंसा के माहौल में शांति काफी जरूरी है। हमें शांति और सद्भावना का संदेश देने की जरूरत है, हम सबको एक-दूसरे की इज्जत करने की भी जरूरत है। इससे ही देश विकास की ओर अग्रसर होगा। तनाव और टकराव से देश आगे नहीं बढ़ सकता। 

 

 

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार में स्‍वच्‍छता के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसके अलावा हर घर नाली व स्‍वच्‍छ पेयजल को लेकर भी हमने अभियान चलाने का काम किया है। स्‍वच्‍छता को लेकर अभियान से ही प्रगति होगी। बिहार के स्‍कूलों में गांधी के विचारों से नयी पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। स्‍कूलों में उनकी कथाएं पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS