ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
स्वच्छता अभियान को जान डालने को मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने कसी कमर, बांटे दुकानदारों को डस्टबिन
By Deshwani | Publish Date: 9/4/2018 8:27:01 PM
स्वच्छता अभियान को जान डालने को मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने  कसी कमर, बांटे दुकानदारों को डस्टबिन

मोतिहारी में दुकानदारों को डस्टबिन बांटने निकले मोतिहारी चैम्बर आ‍ॅफ कॉमर्स के पदाधिकारी व सदस्य

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
सामाजिक सरोकार व स्वच्छता अभियान जैसे मुहिम में मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की अहम भूमिका रहती है। इस मुहिम को कॉमर्स के नये पदाधिकारिगण और भी जान डालने के अथक प्रयास में लगे हैं। तो चम्पारण सत्याग्रह समारोह के मौके पर यह संस्था पीछे कैसे रहती। सोमवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने एक-एक दुकानदार को कूड़ा पात्र देकर उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
 
कॉमर्स के सचिव रामभजन ने बताया- देश-दुनिया के मानस पटल पर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चम्पारण को गवाह बनाया जा रहा है। इस अभियान में मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाने को आतुर है। इसके तहत सोमवार को कॉमर्स के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गांधी चौक से सत्याग्रह चौक तक घुम-घुमकर प्रत्येक दुकानदोरों को डस्टबिन मुहैया कराया।
 
वहीं इस मुहिम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष रविभूषण श्रीवास्तव, सीआरपीएफ 153 बटालियान के लोकेश कुमार पाण्डेय, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रमेश गुप्ता, हरीश कुमार ने गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा के समक्ष कूड़ा पात्र वितरण का लोकार्पण किया।
फिर "स्वच्छ मोतिहारी, हमसब की जिम्मेवारी" के नारों को बुलंद किया और इसका स्टीकर लगया। व्यवसायियों ने एक सुर में मोतिहारी को स्वच्छ रखने में सहयोग का आश्वासन दिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चैम्बर अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, डॉ विवेक गौरव, महासचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, अनुपम जायसवाल, सुधीर अग्रवाल, विश्वंभर अग्रवाल, संजय लोहिया, रोहित कुमार, मृणाल सिंह, संजीव रंजन व जितेन्द्र ज्वलर्स सहित कई गणमान्य व्यवासयियों  योगदान दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व संजय जायसवाल ने किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS