ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शराब बंदी के दो साल: मुख्यमंत्री नीतीश ने विपक्ष पर साधा निशाना
By Deshwani | Publish Date: 5/4/2018 3:49:26 PM
शराब बंदी के दो साल: मुख्यमंत्री नीतीश ने विपक्ष पर साधा निशाना

पटना। प्रदेश में शराब बंदी के दो साल पूरे होने पर सीएम नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर की । उन्होंने कहा कि इससे पूरे प्रदेश की कायाकल्प बदल गई है। उन्होंने कहा, इस शराब बंदी से सबसे अधिक प्रदेश की महिलाओं को खुशी मिली है। जिनके घर में शराब पीने वाले लोग रहते थे। जिससे वह काफी परेशान थी। लेकिन अब वह काफी खुश हैं। नीतीश कुमार ने एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा शराब बंदी पर होने वाले राजनीतिक बयान पर चुटकी भी ली।

 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा मुझे बहुत हंसी आती है, जब मैं समाचार पत्रों में शराब बंदी पर राजनेताओं के बयान पढ़ता हूं। उन्होंने कहा कि पता नहीं आजकल उन लोगों को क्या हो गया है जो आज शराब बंदी का विरोध कर रहे हैं। पहले शराब बंदी को नैतिक बताते थे और अब इस पर अनैतिक राजनीति करने लगे हैं।
 
नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम वोट के लिए काम नहीं करते हम वोटरों के लिए काम करते हैं। जो राजनेता हमारे साथ थे तो उनका कहना था कि यह अच्छा काम हुआ है। इससे वोट काफी बढ़ गया है। लेकिन आजकल के कुछ लोगों को बोलने का कुछ पता नहीं।
 
उन्होंने आकंड़े को पेश करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2018 तक 6,83,370 छापेमारी की गई। जिसमें 1,05,954 मामले दर्ज किए गए। और 1,27,489 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 2 साल में 11,70,865 देशी अवैध शराब पकड़े गए है। 17,13780 विदेश अवैध शराब और 2,93,819 चुलायी गई अवैध शराब पकड़ा गया है। वहीं, शराब के अवैध धंधे में संलिप्त बाहर के 801 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीएम ने कहा शराब बंदी के मामले में अभी जेल में कुल 8,123 लोग बंद है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS