ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
गुमटी पर पोल से टकराया कंटेनर, रक्सौल-सुगौली रेलखंड व एनएच पर 11 घंटे तक यातायात बाधित
By Deshwani | Publish Date: 5/4/2018 12:38:28 PM
गुमटी पर पोल से टकराया कंटेनर, रक्सौल-सुगौली रेलखंड व एनएच पर 11 घंटे तक यातायात बाधित

 सुबह नौ बजे से शुरू हो सका परिचालन 

मोतिहारी। रामगढ़वा से शेख लड्डू की रिपोर्ट।
रक्सौल-सुगौली रेल खण्ड के रामगढ़वा रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात रेल गुमटी पर स्थित कंटेनर के फंस जाने से रेल व सड़क यातायात 9 घंटों तक बाधित रहा। कंटेनर कल देर रात करीब साढ़ ग्यारह बजे गुमटी संख्या 11 पोल से टकराकर फंस गया था।  रेल प्रबंधन के घंटों मशक्कत के बाद गुरुवार की सुबह क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाया जा सका। तब गुरुवार की सुबह 9 बजे से परिचालन शुरू किया जा सका है।

तेज गति के कारण पोल से टकराया था कंटेनर
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रक्सौल से सुगौली की ओर तेज गति से जा रहा कंटेनर तेज गति के कारण अनकंट्रो हो गुमटी के पास एक पोल से टकरा गया और वहीं पर फंसा रह गया। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कंटेनर चालक की है लापरवाही- सहायक अभियंता
घटना के बाबत रेलवे के सहायक अभियंता मनोज कुमार झा ने बताया कि कन्टेनर चालक की लापरवाही के कारण उक्त दुर्घटना घटी। वहीं रात में एक बारात से वापस लौट रहे अमोदेई के ग्रामीण सफीउल्लाह मियां ने बताया कि हमलोग अपनी गाड़ी से वापस लौट रहे थे। तभी उक्त कंटेनर बड़ी तेजी से गुमटी की ओर आ रही था। जिससे वे अपनी साइड में खड़े हो गए। लेकिन कन्टेनर चालक अपना संतुलन खो चुका था और पोल को तोड़ते हुए ट्रैक पर चढ़ गया। जिसके कारण उक्त गाड़ी वही फंस गया। जिसके बाद उनलोगों ने सूचना पर स्थानीय पुलिस व गेट मैन को दी। 
 
-दुर्घटना की सूचना पुलिस व रेल अधिकारियों को दी गयी
तब जाकर गेटमैन ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी मिल सकी। उसके बाद रेल परिचालन को बंद कर दुर्घटनाग्रस्त कन्टेनर को हटवाया। कन्टेनर को जेसीबी से हटवाकर आज सुबह नौ बजे सुबह से रेल परिचालन शुरू किया गया। वहीं पीडब्ल्यूआई अभिराम ने बताया ट्रैक को क्षति नहीं पहुंची है। जिसकी जांच कर परिचालन शुरू कर दी गयी है। दुर्घटनाग्रत कन्टेनर का रजि नम्बर एनएल-01 जी 1339 है। इसका चालक व खलासा दुर्घटना के बाद फरार हो गए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS