ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अश्विनी चौबे के बेटे मामले में तेजस्वी ने लिया नीतीश को आड़े हाथ
By Deshwani | Publish Date: 26/3/2018 2:03:28 PM
अश्विनी चौबे के बेटे मामले में तेजस्वी ने लिया नीतीश को आड़े हाथ

पटना। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे शाश्वत के खिलाफ भागलपुर में दंगा भड़काने मामले में वारंट जारी होने के बाद भी खुलेआम इधर-उधर घूमने के विरोध में आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह कौनसा वारंट है जो आरोपी खुलेआम रामनवमी जूलूस में भाग लेकर अपना फोटो और वीडियो खुद सोशल मीडिया पर डाला, इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश कुमार के शासनकाल में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के आरोपित बेटे ने कानून व्यवस्था को एकदम नंगा कर दिया है। एक तरफ़ नीतीश सरकार उसके खिलाफ वारंट निकलवा रही है दूसरी तरफ वह पटना में खुलेआम हाथों में तलवार लिए घूम रहा है, और यह नीतीश कुमार के क़ानून राज को ज़ोरदार लात मार रहा है।
 
तेजस्वी ने कहा, बिहार के ढोंगी व पाखण्डी मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दंगाई सुपुत्र पर दिखावटी 'अरेस्ट वारंट' निकाल रखा है, लेकिन वह पटना में सीएम आवास के बग़ल में ही बीजेपी विधायकों की मौजूदगी में तलवार थामे फेसबुक लाइव कर रहा था। उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना होगा कि कोर्ट की तरफ से गिरफ्तारी का वॉरंट जारी होने के बाद भी क्यों अरिजित शाश्वत खुले घूम रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि नीतीश का सरकार पर कंट्रोल नहीं है और सरकार नागपुर से चल रही है, और यह स्पष्ट दिखाता है कि वह कितने कमजोर हो चुके हैं।
 
हिंदू नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर झांकी निकाली गई थी। इस झांकी से जिले के नाथनगर पुलिस थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव कायम हो गया था। इस घटना में दो पुलिसकर्मी सहित कुछ अन्य लोग जख्मी हो गए थे। भागलपुर की घटना पर विरोध जताते हुए विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने पिछले हफ्ते बिहार विधानसभा की कार्यवाही ठप कर दी थी। दोनों पार्टियों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS