ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के चकिया से एक ही रात चोरी गए चार वाहनों में से एक बोलेरो बरामद, दो गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 25/3/2018 11:00:00 PM
मोतिहारी के चकिया से एक ही रात चोरी गए चार वाहनों में से एक बोलेरो बरामद, दो गिरफ्तार

वाहन चोरी में गिरफ्तार आरोपी के साथ चकिया के पुलिस पदाधिकारी।

मोतिहारी। चकिया से रुबी सिंह की रिपोर्ट।

चकिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से एक ही रात चोरी की तीन चार पहिया वाहनों में से पुलिस ने बोलेरो को बरामद कर लिया है। पुलिस से इस चोरी में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले पकड़े सात बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस को उक्त सफलता मिली है। पुलिस को उम्मीद है कि बाकी के दाे वाहनों को भी जल्द ही ढूंढ़ निकाला जाएगा।
पकड़े गए अपराधी  पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी नत्थू ठाकुर व पश्चिम चंपारण जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के राघव प्रसाद बताये गए हैं।
  बता दें कि चकिया के चीनी मिल क्वाटर से पुलिस ने लूट की बड़ी योजना बनाते शनिवार को जिन छह अपराधी को पुलिस ने पकड़ा था उसकी निशानदेही पर उक्त कार्रवाई की गई । शनिवार  पकडे गये पराधियों के पास से पुलिस ने दो पैकेट चरस सहित 6 आग्नेयास्त्र भी बरामद किए थे। सभी अपराधी मधुबन रोड मे एकत्रित होकर चकिया मे किसी व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे थे। इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम और आग्नेयास्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिरा गया था।  गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त दोनों वाहन चोर को पकड़ा जहां से पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरी की गई बोलेरो भी बरामद की। 
  पुलिस उपाधीक्षक मुद्रिका प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों से पुछताछ के बाद वाहन चोरी तथा अन्य घटनाओं से भी पर्दा उठने की सम्भावना है। पुलिस छापामारी में थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS