ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
हरसिद्धि में चालक ने पुलिस कर्मियों को रौंदने का किया प्रयास,कार से 984 बोतल शराब बरामद
By Deshwani | Publish Date: 23/3/2018 7:06:51 PM
हरसिद्धि में चालक ने पुलिस कर्मियों को रौंदने का किया प्रयास,कार से  984 बोतल शराब बरामद

मोतिहारी/हरसिद्धि। आशा कुमारी

हरसिद्धि थाना क्षेत्र की भादा पंचायत के भादा पुल के समीप शुक्रवार की अहले सुबह  गुप्त सूचना के आधार पर हरसिद्धि पुलिस ने टाटा इंडिका कार पर लदी 984 बोतल रॉयल जेनरल अरुणाचल प्रदेश  निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की । थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरसिद्धि क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप आने वाली है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सदलबल के साथ पुल के पास चेक पोस्ट बनाकर सभी पुलिस कर्मी खड़े हो गए कि झडवा से आने वाले रास्ते पर एक कार का  प्रकाश दिखाई दिया, जिसपर सभी पुलिस कर्मी कार को रोकने का प्रयास किये, चालक ने पुलिस को देखकर कार की गति को बढ़ दी और भागने का प्रयास किया परन्तु  पुलिस ने चारों ओर से कार को घेर लिया और खदेड़ना शुरू किया, जिससे कार चालक नियंत्रण खो दिया और थाने की खड़ी टाटा सूमो गाड़ी में टक्कर मारी, जिससे टाटा सूमो क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ,एएसआई अजीत कुमार सिंह ,एएसआई अजय कुमार सिंह  बाल-बाल बचे । उसके बाद गाड़ी गड्ढे में गिरी गड्ढे से रोड पर आने के क्रम में  कार का अगला पहिया सड़क के किनारे डिवाइडर से टकराकर फट गया और गाड़ी फिर गड्ढे में चली गई । अंधेरे का लाभ उठाकर  चालक भागने में सफल रहा। गाड़ी में आगे से पीछे तक शराब की बोतल प्लास्टिक की बोरी में रखी गई थी । कार का नम्बर डब्लू बी 02 एस 7423 है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है । थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के कागज के सत्यापन के बाद गाड़ी मालिक पर प्रथमिकी दर्ज की जाएगी ।छापेमारी में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ,एएसआई अजित कुमार सिंह ,एएसआई अजय कुमार सिंह चौकीदार तफशिर आलम , मनु यादव ,राज कपूर पासवान ,श्यामसुंदर यादव, नीतीश कुमार सहित सैफ बल के जवान शामिल थे ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS