ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चिरैया के मीरपुर के समीप ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार, मां की मौत, पुत्र पटना रेफर
By Deshwani | Publish Date: 17/3/2018 8:04:31 PM
चिरैया के मीरपुर के समीप ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार, मां की मौत, पुत्र पटना रेफर

-आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक ढाका-मोतिहारी पथ को किया जाम, सीओ के आश्वासन पर माने

चिरैया। अर्चना रंजन

ढाका-मोतिहारी स्टेट हाइवे के मीरपुर नहर चौक के पास शुक्रवार की देर रात्रि एक लापरवाह ट्रक चालक ने बाइक सवार मां व पुत्र को कुचल डाला। मां की मौत घटना स्थल पर हीं हो गया। जबकि पुत्र की नाजुक स्थिति को देख ईलाज हेतु मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को  गंभीर देखते हुए पटना के लिए रेफर कर दिया। मृतक थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के कोलासी गांव निवासी रामनाथ यादव (जयगुरुदेव) की पत्नी शारदा देवी  (45 वर्ष ) व घायल पुत्र अरविंद कुमार (25 वर्ष ) हैं।  इस घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ को मीरपुर नहर चौक के पास जाम कर प्रशासन को बुलाने की मांग की। आक्रोशित लोगों ने उक्त पथ पर टायर जला कर करीब चार घंटे तक रोड को जाम रखा। प्रदर्शनकारियों का यही कहना था कि नहर चौक के दोनों तरफ यहां के लोगों ने अवैध ढंग से गुमटी रख रोड को जाम कर दिया है। इस कारण यहां आए दिन छोटी-बड़ी घटनाएं घटित होती रहती हैं। अवैध रूप से अतिक्रमण के कारण हीं बाईक को अपने घर की तरफ जाने के लिए मोड़ा इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाईक पर सवार दोनों मां व पुत्र को रौंद डाला। रात का समय होने के कारण ट्रक चालक दोनों को कुचल कर भागने में सफल रहा। आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि थाना को सूचना देने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं की। जबकि ट्रक ठोकर मार चिरैया चौक होते हुये थाना के सामने से निकला गया। प्रर्दशनकारियों ने प्रखंड प्रशासन पर भी मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि नहर चौक के दोनों किनारे गुमटी रखने वाले पर कारवाई नहीं करते हैं।  प्रदर्शनकारी प्रशासन को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जाम की सूचना मिलते हीं सीओ मो. रेयाज शाहिद, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, सअनि वीरेंद्र कुमार सैफ के जवान के साथ जाम स्थल पर पहुंच आक्रोशितों को समझाया। सीओ द्वारा मृतक के परिजनों को आपदा कोष से चार लाख मुआवजा देने तथा घायल को उचित ईलाज का आश्वासन देने पर जाम को तोड़ा गया। इस मामले को लेकर प्रर्दशनकारियों व पदाधिकारीयों में वार्ता काफी देर तक वार्ता चल हीं रही थी। इसी बीच मृतक का शव जब मोतिहारी से पोस्टमार्टम होकर आया फिर आक्रोशित प्रदर्शकारियों ने उग्र रूप धारण कर लिया और पुनः  रोड को जाम कर दिया। पुनः फिर वार्ता के बाद जाम को तोड़ा गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उक्त महिला की तबीयत दो दिन से खराब चल रही थी, ईलाज हेतु पुत्र ने अपनी बाईक से मां को मीरपुर के निजी डाॅक्टर के यहां ले गया था, लौटने के दौरान ज्योहीं मीरपुर नहर चौक के पास रोड पर आया कि ढाका के तरफ से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए। वहीं सीओ ने मीरपुर नहर चौक के पास रोड के दोनों तरह अतिक्रमनरियों द्वारा अवैध ढंग से रखे गए  गुमटी का तत्काल प्रभाव से खाली कराया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS