ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
निबंधन पदाधिकारी के पक्ष व विपक्ष में गोलबंद हुए लोग, राजद ने आरोप के खिलाफ किया प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 13/3/2018 7:15:00 PM
निबंधन पदाधिकारी के पक्ष व विपक्ष में गोलबंद हुए लोग, राजद ने आरोप के खिलाफ किया प्रदर्शन

रक्सौल। अनिल कुमार


अनुमण्डल के सामने परिसर में राजद नेता सुरेश यादव के नेतृत्व में राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता और शहर के व्यवसायियों ने अपने हाथों में तख्तियां लिए निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार के ऊपर लगाये गए आरोप के विरोध में प्रदर्शन किया . प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजद के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा कि कुछ बिचौलिये व कुछ कथित पत्रकार द्वारा श्री कुमार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है . श्री यादव ने कहा कि यदि मनीष कुमार के साथ किसी प्रकार की साजिश हुई तो उसके लिए राजद चरणबद्ध आंदोलन करेगा. वहीं राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रवि मस्करा ने कहा कि जब से निबन्धन पदाधिकारी मनीष कुमार रक्सौल में योगदान लिए है तब से कई बार हमलोग जब भी निबन्धन सम्बन्धी कार्यों के लिए मिले है उन्होंने अपने कार्यों का पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पालन किया है .प्रदर्शन के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन डी एस पी राकेश कुमार को देते हुए मामले की जानकारी दी है . मौके पर रामसेवक यादव ,सुनील कुमार ,अजय कुमार, इर्शाद आलम, प्रेम चंद्र यादव, रौशन अग्रवाल ,सोनू कुमार, घनश्याम प्रसाद, सुभाष सिंह, रामबाबू सिंह, चन्दन पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे .इस बावत ग्राम स्वराज मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने एक ज्ञापन अनुमण्डल में देकर बताया  कि सत्रह मार्च को निबन्धन पदाधिकारी मनीष कुमार के कर्तव्यहीनता के खिलाफ एक दिवसिय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा. दूसरी ओर निबन्धन पदाधिकारी पर लगे आरोप के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर निबन्धन पदाधिकारी के खिलाफ सत्रह मार्च  को प्रदर्शन हुआ तो हम लोग भी प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे।।     

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS