ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार उपचुनाव: आज थम जाएगा ताबड़तोड़ प्रचार अभियान
By Deshwani | Publish Date: 9/3/2018 3:59:41 PM
बिहार उपचुनाव: आज थम जाएगा ताबड़तोड़ प्रचार अभियान

पटना। बिहार में अररिया लोकसभा सीट और जहनानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज ख़त्म होगा। इस उपचुनाव के लिए बिहार पूरी तरह से तैयार है। मगर यह चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश बनाम विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव माना जा रहा है। यह चुनाव में असली मुकाबला तेजस्वी प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच होगा।

 
भले मुख्य मंत्री और जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष नीतीश कुमार की पार्टी ने मात्र एक जहानाबाद सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया हो, लेकिन हेलिकॉप्टर से नीतीश कुमार ने अररिया और जहानाबाद में दो-दो जन सभाओं के अलावा भभुआ में एक सभा संबोधित की। नीतीश ने हर जगह पर अपने गठबंधन के उम्मीदवार के लिए एक आधार पर वोट मांगा। 
 
इस चुनाव का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी हर सभा में ना केवल मौजूद रहे बल्कि इन चुनावों का महत्व कुछ ऐसे बताया कि ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी है। 
 
वहीं तेजस्वी अररिया में तीन दिन रुक कर अपने प्रत्याशी सरफ़राज़ आलम के पक्ष में कई सभाएं कीं। वहीं जहानाबाद में भी वो लगातार दो दिन रुके। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बन कर आए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को उम्मीद है कि पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम माझी के आने के बाद उनके जनधार में बढ़ोतरी हुई है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS