ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में आधा दर्जन से अधिक लूटकांड को अंजाम देने वाले पांच गिरफ्तार, आई टेन कार जब्त
By Deshwani | Publish Date: 8/3/2018 11:17:10 PM
मोतिहारी में आधा दर्जन से अधिक लूटकांड को अंजाम देने वाले पांच गिरफ्तार, आई टेन कार जब्त

प्रतीकात्मक तस्वीर।

एसबीआई के सीएसपी संचालक बदमाशों के रहे हैं सॉफ्ट टारगेट

मोतिहारी। कोटवा। पूर्वी चम्पारण के कई थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक लूटकांड को अजांम देनवाले गिरोह के सरगाना रवि राज व उसके 5 गुर्गों को कोटवा की पुलिस ने दबोचने में सफलता पाई है। करीब दो महीने से इन लूटेरों सिलसिलवार लूटकांड को अंजमा देकर पुलिस के लिए चुतौनी खड़ी कर दी थी। पुलिस का कहना है कि लूटकांड में प्रयुक्त किए जा रहे मोबाइल ह्यूंडई आई टेन कार, 4 मोबाइल, तीन सिम व वाईफाई भी बदमाशों से जब्त किए हैं। इन बदमाश के एसबीआई के सीएसपी संचालक ज्यादातर सॉफ्ट टारगेट रहे है। इन्होंने बीते महीने 12 फरवरी को कोटवा पोखरा गांव के पास सीएसपी संचालक गोलीमार उनसे 2.68 लाख लूट लिए थे। गिरफ्तार लूटकांड के गिरफ्तार आरोपियों के नाम- 
1. राजेपुर के मधुवाहां निवासी संजीत कुमार, 
2. तुरकौलिया के अमवा निवासी रवि राज
3. तुरकौलिया के नया टोला मधुमालत निवासी अनिल कुमार सिंह
4. मोतिहारी के छतौनी निवासी विवेक कुमार,
5.मोतिहारी के अमर छतौनी के ओमप्रकाश यादव
आधा दर्जन से अधिक कांडों को अंजाम दिया-
 गिरफ्तार आरोपियों ने कोटवा थाना के बेलवा में बाइक लूट मामले में कांड संख्या 3/18 , हेमनछपरा में सीएसपी संचालक से 1 लाख की लूट एवं पोखरा में सीएसपी संचालक को गोलीमार कर लूट की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।  वहीं पिपराकोठी के मठबनवारी में बाइक लूट का कांड संख्या 2/17, केसरिया थाना के लोहरगवां पंचायत भवन के समीप से 80 हजार नकद एवम लैपटॉप, डुमरियाघाट के रामपुरवा में सीएसपी संचालक से 2.5 लाख व लैपटॉप लूटने में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। वहीं इनलोगों ने इसमें आधा दर्जन और लोगों के नामों का भी खुलासा किया। जिसने घटनाओं में सहयोग किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस लोगों की धड़कड़ के लिए छापेमारी जारी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS