ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
दो सौ एकड़ भूमि में लगे मक्के में दाने नहीं, किसान परेशान
By Deshwani | Publish Date: 6/3/2018 6:52:14 PM
दो सौ एकड़ भूमि में लगे मक्के में दाने नहीं, किसान परेशान

पीपराकोठी। माला सिन्हा

 प्रखंड क्षेत्र की दक्षिणी ढेकहां पंचायत के किसान बराबर प्राकृतिक आपदा के शिकार हो रहे हैं. उनके समक्ष कभी ओलावृष्टि तो कभी बाढ़. अभी मकई के फसल में दाने हीं नहीं आये. पिछले वर्ष 2017 में ओलावृष्टि के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गई. उस क्षति की भरपाई कर भी नहीं सके थे, तबतक बाढ़ ने पूरी पंचायत को अपनी आगोश में ले लिया. वहीं धान सहित सभी प्रकार की फसल नष्ट हो गई. करीब 15 हजार की आबादी वाले इस पंचायत के करीब चार हजार की संख्या में किसानों ने बैंक से लोन या अन्य साहूकारों से कर्ज लेकर खेती की. यहां के किसानों ने पायोनियर, गोल्ड फादर, 9081 आदि कम्पनियों की उत्तम किस्म के मक्के के बीज को पांच सौ रुपये से लेकर साढ़े पांच सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीददारी की खेती की. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार अच्छा उत्पादन होगा, लेकिन जैसे ही मक्के के पौधे बड़े हुए तो लोगों ने देखा कि पौधे में दाने ही नहीं है. जिससे यहां के किसानों के समक्ष एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है. इस संबंध में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजदेव प्रसाद सिंह व मुखिया नीलू देवी ने संयुक्त रूप से प्रभारी बीसीओ सह सीओ ललित कुमार झा तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कराते हुए प्रभावित किसानों को मुआवजे देने की मांग की है.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS