ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
होली खेलने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़े
By Deshwani | Publish Date: 3/3/2018 3:30:37 PM
होली खेलने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़े

पूर्वी चंपारण। जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गवंद्री गांव में शुक्रवार की शाम होली खेलने के दौरान दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। भीड़ में शामिल कतिपय उपद्रवी तत्वों ने रोड़ेबाजी कर दी और हवाई फायरिंग भी की गई। हमले में दोनों पक्षों के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।

 
घायलों को इलाज के लिए स्थानीय और ढाका अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गांव में लगातार कैंप कर दोनों पक्षों के विवाद के बाद उत्पन्न तनाव को पाटने की दिशा में काम कर रही है। शनिवार को गांव में शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्ष के लोगों को शांति व सौहार्द कायम रखने की हिदायत दी गई है। 
 
बताया गया है कि शुक्रवार की शाम ढोल व झाल के साथ एक पक्ष के लोग जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में द्वितीय पक्ष के लोग सामने आ गए। अभी लोग कुछ समझ पाते कि दोनों पक्ष को लोग आपस में भिड़ गए।  दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। भीड़ में शामिल लोगों ने हवाई फायरिंग की और एक दूसरे पर रोड़ेबाजी भी की।
 
मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में लगी। लेकिन, उसकी एक न चली। स्थिति के बिगड़ने की सूचना पर सिकरहना एसडीओ मनोज कुमार रजक, एएसपी बमबम चौधरी, बीडीओ रामनाथ कुमार, अलाउद्दीन अंसारी, सीओ  उदयशंकर मिश्र, कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस गांव में पहुंची और नाराज लोगों को शांत कराया गया।
 
मामले की जांच चल रही है। दोनों पक्ष से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। शांति समिति की बैठक कर गांव के लोगों को आपसी प्रेम व सद्भाव कायम रखने को कहा गया है। गांव में पुलिस की टीम लगातार कैंप कर रही है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS