ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जीवन में सफल होने की बुनियाद है बेहतर शिक्षा: राणा रणधीर
By Deshwani | Publish Date: 21/2/2018 8:02:52 PM
जीवन में सफल होने की बुनियाद है बेहतर शिक्षा: राणा रणधीर

- आधुनिक समय में शिक्षा का महत्व विषयक सेमिनार में बोले सहकारिता मंत्री- शिक्षा के महत्व को समझना जरूरी

रक्सौल। अनिल कुमार


 शिक्षा जीवन में सफल होने की बुनियाद है, जिन्हें प्रारंभ से ही बेहतर शिक्षा मिलती है, उनके सफल होने की संभावना अधिक होती है. उक्त बातें सहकारिता मंत्री इं. राणा रणधीर ने भेलाही में एनजीएम स्कूल परिसर में आयोजित चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी के मौके पर आधुनिक समय में शिक्षा का महत्व पर सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। सभी लोगों को इस महत्व को समझना चाहिए और बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी सत्याग्रह के शताब्दी समारोह पूरे चम्पारण में मनाया जा रहा है, जिसका असर इस सुदुरवर्ती इलाके में भी देखने को मिल रहा है। इसे पहले कार्यक्रम का उद‍्घाटन मंत्री राणा रणधीर के साथ विधान सभा में राजद के सचेतक हरसिद्धि विधायक राजेन्द्र राम, नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद, मोतिहारी लोकसभा से राजद प्रत्याशी रहे बिनोद श्रीवास्तव, जदयू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने दीप प्रज्वलीत कर किया। कार्यक्रम के उपरांत महात्मा गांधी की मूर्ति का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेन्द्र राम ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है, जहां से हर क्षेत्र के लिए प्रतिभावान लोगों को आगे बढ़ने की मौका मिलता है। विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि आज शिक्षा का मतलब यह है कि छात्रों को आनेवाली चुनौती की सामना करने की ताकत मिल सके।  इस सीमा इलाके के बच्चों को देश स्तर पर नाम रौशन करने में मदद कर सके। बिनोद श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा ही हर चुनौतियों से सामना करने के लिए लोगों को तैयार करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने की। जबकि संचालन शिक्षक वशिष्ट उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रो. अखिलेश दयाल, जदयू उपाध्यक्ष एहतेशाम अहमद आदि ने किया. इसे पूर्व अतिथियों का सम्मान शॉल ओढाकर किया गया. धन्यावाद ज्ञापन आखलाक अहमद ने किया। मौके पर रविन्द्र मिश्रा, अमरेन्द्र यादव, अशोक साह, नितेश कुमार, शशिभूषण प्रसाद, किशोरी चौधरी, पूर्व मुखिया अजय पटेल, शिवप्रसाद सिंह, ध्रुवनारायण प्रसाद उपस्थित थे। इधर सहकारिता मंत्री राणा रंधीर का भेलाही जाने के क्रम में सोना टॉकिज, रक्सौल के प्रांगण में भारतीय युवा मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मौके पर भाजयुमो के प्रभारी ई.जितेंद्र कुमार, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रो. मनीष दूबे,गुड्डू सिंह, दीपक कुमार सिन्हा, प्रविर रंजन, सामंत जोशी, समशुदीन आलम ,रितेश गुप्ता, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी,मनोज शर्मा,राकेश वर्मा, विजय शर्मा,शुरेश चौहान मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS