ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
फ़िल्म निर्माता-निर्देशक मनोज नारायण के भतीजा की नेपाल में गला रेत हत्या, शव बरामद
By Deshwani | Publish Date: 17/2/2018 9:17:40 PM
फ़िल्म निर्माता-निर्देशक मनोज नारायण के भतीजा की नेपाल में गला रेत हत्या, शव बरामद

- मृतक के दोस्त पर लग रहा हत्या का इलजाम, पुलिस कर रही पूछताछ
- 23 फरवरी को होनी थी शादी, शादी की तैयारी में जुटा था परिवार 
रक्सौल। अनिल कुमार
 
रक्सौल सहित नेपाल के सीमाई क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। रक्सौल के आदापुर में एक शिक्षक को गोली मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रक्सौल के काली मंदिर रोड निवासी फ़िल्म निर्माता-निर्देशक मनोज नारायण के भतीजा की हत्या घर से बुला कर नेपाल में गला रेत कर दी गयी। सबसे अफसोस वाली बात यह है कि आगामी 23 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी। परंतु घोड़ी चढ़ने की तैयारी में लगे युवक को अर्थी पर जाना पड़ा। इस घटना ने पूरे शहर को मर्माहत कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक फ़िल्म निर्माता-निर्देशक मनोज नारायण के भाई प्रमोद नारायण का 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार था, जिसकी शादी आदापुर के भवनरी निवासी बच्चा प्रसाद की पुत्री मनीषा कुमारी से 23 फरवरी को होनी थी। अचानक शादी के पहले ही किसी की नजर लग गयी। लग्न वाले दिन ही मनीष की हत्या कर दी गयी। उक्त बावत मृतक मनीष की माता मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या उसके ही दोस्त राहुल व संतोष ने की है। गुरुवार के दिन लग्न की रस्म पूरी होने के बाद उसके यही दोस्त घर आये और बुला कर ले गये। जब गुरुवार की रात मनीष घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो शुक्रवार को पता चला कि नेपाल के गंडक के समीप सरेह में मनीष की गला रेत हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। फिर नेपाल पुलिस भी मामले की जाँच में जुट गई। हत्या के बाद पूरे शहर में अटकलों का बाजार गर्म है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग मनीष के दोस्त को ही हत्यारा बता रहे हैं। तो मृतक के पिता प्रमोद नारायण का कहना है कि मेरे बेटे की हत्या में उसके दोस्त राहुल व संतोष के अलावा झांसी की रहने वाली एक लड़की भी शामिल है। आशंका है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो और उक्त लड़की के कारण ही उसकी हत्या की गई है। वहीं सूत्रों के अनुसार हत्या का एक कारण यह भी है कि मृतक के पिता की दो शादियाँ हुई है। मृतक के पिता प्रमोद नारायण अपनी पहली पत्नी की हत्या के आरोप में दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं, जो कि अपनी दूसरी पत्नी के पुत्र मनीष (मृतक) की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिनों के पेरॉल पर रक्सौल आये हुए हैं। इस शादी से नाखुश होकर कहीं पहली पत्नी के मायके वाले ने ही इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया, जो कि नेपाल में ही रहते हैं। हालाँकि फिलहाल नेपाल पुलिस में मामला दर्ज है। पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए दोस्तों को हिरासत में लिया है। अभी मृतक के पिता ने अपने ससुराल वालों पर अब तक कोई भी आरोप नहीं लगाया है। अब हत्या किसने की, ये तो पुलिसिया जाँच के बाद गई ही पता चल पाएगा। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इधर घटना से पूरा परिवार सहित मुहल्ले वासी सदमे में है। अब हर किसी की जुबां पर मृतक के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। घटना के सभी परिजनों का रो-रो-कर बुरा हाल है।                                                                                                                      







 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS