ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में राजद का हंगामा, सुमित्रा महाजन ने जताई नाराजगी
By Deshwani | Publish Date: 17/2/2018 2:00:49 PM
राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में राजद का हंगामा, सुमित्रा महाजन ने जताई नाराजगी

पटना । पटना के ज्ञान भवन में आज से छठा भारत प्रक्षेत्र राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन शुरू हो गया है। दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय इस सम्मेलन की विधिवत शुरूआत हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन कर रही हैं। सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधिगण भाग ले रहे हैं।

 
सम्मेलन की शुरूआत करते हुए जैसे ही मंच से बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील मोदी ने भाषण देना शुरू किया कार्यक्रम में उपस्थित राजद के विधायकों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। राजद नेताओं का कहना था कि सुशील मोदी ने मंच से एेसा क्यों कहा कि बिहार के चार मुख्यमंत्रियों के जेल जाने का बयान क्यों दिया?
राजद के हंगामे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे लोगों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह नारेबाजी कर बिहार को बदनाम ना करें। सुमित्रा महाजन ने विधायकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ये कोई विधानसभा नहीं है जिसमें आप हंगामा कर रहे हैं। जिनको हंगामा करना हो वो बाहर जा सकते हैं। राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि सुशील मोदी नीरव मोदी का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं? उन्होंने कहा कि उनके नेता का नाम सबके सामने जानबूझकर उछाला जा रहा है। राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि हम लोग इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला करने वालों के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। इसे राजनीतिक मंच बनाने का काम किया गया है। 
वहीं दूसरी ओर जदयू के नेता अजय आलोक ने कहा कि राजद नेताओं को ऐसा लग रहा था कि इतने बड़े कार्यक्रम का क्रेडिट नीतीश कुमार नहीं ले लें, इसलिए उन्होंने इन लोगों ने एेसा हंगामा किया है और बिहार की छवि को खराब करने का काम किया है। 
 
तीन दिवसीय सम्मेलन में 'विकास एजेंडे में संसद की भूमिका' और 'विधायिका और न्यायपालिका-लोकतंत्र के दो महत्वपूर्ण स्तम्भ' विषयों पर चर्चा की जाएगी। सत्र में लोकसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति डा. मुरली मनोहर जोशी, विधि एवं न्याय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद दो पूर्ण सत्रों को संबोधित करेंगे। वहीं राज्यपाल सत्यपाल मलिक 18 फरवरी को बिहार विधानसभा में होने वाले समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS