ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विभाग ने 36 लाख रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली का रखा लक्ष्य
By Deshwani | Publish Date: 9/2/2018 6:27:08 PM
विभाग ने 36 लाख रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली का रखा लक्ष्य

बगहा । विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम राज ने बगहा अनुमण्डल के चौतरवा पावर-सब ग्रीड में शुक्रवार को विद्युत कर्मियों के साथ एक बैठक कर फरवरी माह में 36 लाख रुपये के बकाया बिजली बिल की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

कार्यपालक अभियंता ने विद्युतकर्मियों से कहा है कि लक्ष्य के अनुरुप बकायेदारों से बिजली बिल वसूली अभियान चलाकर करे, जिससे विभागीय स्तर का लक्ष्य पूरा किया जा सके। उसको हर हाल में पूरा करना है। उन्होंने आगे कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार रुपया जिस उपभोक्ता के जिम्मे बाकी है। 

कार्यपालक अभियंता ने टीम गठन कर बकायेदारों से बिजली बिल वसूली करने का आदेश भी विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता को दिया ताकि लक्ष्य को पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता ससमय विद्युत बिल जमा नहीं करता है, उसका विद्युत कनेक्शन शीघ्र ही काट दें । 

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनंत कुमार ने बताया कि बिजली बिल वसूली को लेकर एक कमिटी का गठन कर अहिरवलिया, चौतरवा समेत कई पंचायतो में बिल वसूली अभियान चलाकर लगभग 34 हजार रुपये की बकाये की वसूली की गयी है। इसे लेकर विभागीय स्तर से वृहत रुप से प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। मौके पर विद्युत कर्मी चंदन कुमार, प्रकाश नारायण शाही, शशि गिरि, रंभू चौधरी समेत कई मौजूद रहे ।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS