ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
राजद विधायक ने शुरू किया, चलो गांव की ओर कर्यक्रम
By Deshwani | Publish Date: 8/2/2018 7:29:52 PM
राजद विधायक ने शुरू किया, चलो गांव की ओर कर्यक्रम

मोतिहारी/हरसिद्धि। आशा कुमारी


कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। इसलिए पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता का मजबूत होना जरूरी है। उक्त बातें हरसिद्धि विधायक राजेन्द कुमार राम ने  हरसिद्धि के ओलहा मेहता टोला पंचायत  में गुरुवार को चलो गांव की ओर कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि हम वैसे विधायक हैं जो गांव-गांव घूमकर जनता के दुख दर्द को सुनते हैं और उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करते हैं । उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को राजद कार्यालय हरसिद्धि में जनता दरबार लगाकर खुद जनता की फरियाद को सुनकर उनकी समस्याओं का निदान करते हैं । उन्होंने कहा कि राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव को वर्तमान सरकार द्वारा  झूठे मुकदमे में फंसा कर उन पर कार्रवाई की रही है जो कि गरीब शोषित दलित की आवाज हैं। अगर उनकी आवाज बंद हो जाती है तो गरीब की आवाज भी बंद हो जाएगी । इसके लिए सभी लोग एकत्रित होकर पार्टी को मजबूती के लिए चलो गांव की ओर कार्यक्रम में शिरकत करें। उन्होंने यह भी कहा कि आज मेरा जन्मदिन है  लेकिन मैं आम जनता के बीच में हूं। आज मैं अपना जन्मदिन ओलहा मेहता टोला गांव में मनाऊंगा । उन्होंने अपने जन्म दिन पर 46 पौधे लगाये। उनके जन्मदिन पर प्रखंड अध्यक्ष नगेन्द्र राम ने साल देकर बधाई दी। मौके पर मंटू सिंह ,नगेन्द्र राम ,राजेंद्र यादव ,नगेन्द्र यादव, अरुण कुमार , नुरैन आलम, अशोक कुमार ,मोहम्मद कमरुज्जमा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS