ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
पीपराकोठी नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा स्थगित
By Deshwani | Publish Date: 7/2/2018 7:07:21 PM
पीपराकोठी नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा स्थगित

पीपराकोठी। माला सिन्हा


जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए आगामी 10 फरवरी को आयोजित प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अंजुम अर्सी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से तत्काल स्थगित किया गया है. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा परीक्षा की नई एवं संशोधित तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है. समिति द्वारा तिथि के निर्धारण के बाद प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. लेकिन समिति द्वारा परीक्षा की तिथि को स्थगित कर दिया गया. गौरतलब हो कि नवोदय विद्यालय के वर्ग छह में दाखिले हेतु कुल 80 सीट के विरुद्ध आवेदन प्राप्त किये गए है. जिसकी परीक्षा 10 फरवरी को होनी थी, जो फिलहाल टल गई है. नामांकन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले भर से कुल 3496 बच्चों ने आवेदन पत्र जमा कराए हैं. जिले के 27 प्रखंडों में सबसे ज्यादा चकिया से 324 बच्चों ने आवेदन दिया है. वहीं सबसे कम तेतरिया से मात्र 14 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी प्रखंडो से प्राप्त आवेदन पर गौर करें तो आदापुर से 107, अरेराज से 110, बनजरिया से 153, बनकटवा से 86, चकिया से 324, छौड़ादानो से 192, चिरैया से 145, ढ़ाका से 154, घोड़ासहन से 171, हरसिद्धि से 149, कल्याणपुर से 120, केसरिया से 164, मधुबन से 116, मेहसी से 73, मोतिहारी से 249, पहाड़पुर से 64, पकड़ीदयाल से 160, पताही से 67, रामगढ़वा से 54, रक्सौल से 60, सुगौली से 159, तुरकौलिया से 125, पीपराकोठी से 114, फेनहरा से 54, तेतरिया से 14, कोटवा से 101 व संग्रामपुर से 108 आवेदन नवोदय विद्यालय में प्राप्त हुए हैं.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS