ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
संविदा कर्मियों व नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए मिले समान वेतन: पप्‍पू यादव
By Deshwani | Publish Date: 7/2/2018 6:17:45 PM
संविदा कर्मियों व नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए मिले समान वेतन: पप्‍पू यादव

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने संविदा पर नियुक्‍त कर्मचारियों और नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग की है। उन्‍होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बिहार में लाखों लोग संविदा पर कार्यरत हैं, लेकिन उनकी सेवाशर्त नियमित कर्मचारियों के समान नहीं है। यह अमानवीय है। समान काम के लिए समान वेतन प्राकृतिक न्‍याय की मांग भी है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के अनेकों योजनाएं संचालित करने का दावा करती है, लेकिन युवाओं को रोजगार दिलाने में सरकार नाकाम रही है। उन्‍होंने 18 से 44 वर्ष तक के बेरोजगारों को भत्‍ता देने की मांग भी की। इसके साथ ही पूंजी की न्‍यूनतम और अधिकतम सिलींग की मांग भी की।
श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार एक देश, एक चुनाव की बात करती है। लेकिन देश में एक स्‍वास्‍थ्‍य और एक शिक्षा भी होनी चाहिए। कई आयोगों ने देश में समान शिक्षा की सिफारिश की है। लेकिन उस ओर किसी सरकार ने ध्‍यान नहीं दिया। देश में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को लेकर भी विषमता व्‍याप्‍त है। गरीब इलाज को मोहताज है और अमीरों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की भीड़ लगी हुई है। उन्‍होंने कहा कि एक  देश, एक चुनाव के साथ समान शिक्षा और समान स्‍वास्‍थ्‍य की भी बात की जानी चाहिए, तभी सामाजिक न्‍याय की अवधारणा साकार होगी।
सांसद ने कहा कि अब कई राज्‍यों से लेकर केंद्र सरकार तक एक ही पार्टी की सरकार है। वह अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए प्रोन्‍नति में आरक्षण का समर्थक रही है। सरकार को अब प्रोन्‍नति में आरक्षण तय कर देना चाहिए। निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की व्‍यवस्‍था होनी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक मूल्‍यों को मजबूत बनाये रखने के लिए सामाजिक सौहार्द जरूरी है। उन्‍होंने युवा आयोग बनाने की मांग की।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS