ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
प्रखंड स्तरीय स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 7/2/2018 3:44:23 PM
प्रखंड स्तरीय स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन

 निर्मली/सुपौल, (हि.स.)। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत प्रतापगंज प्रखंड को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए प्रखंड स्तरीय स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन सिंचाई विभाग परिसर में किया गया। मंगलवार को शाम तक चली संगोष्ठी में जनप्रतिनिधि, जीविका कर्मी, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के साथ गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। 

 
संगोष्ठी में लोगों ने विचार रखते हुए शौचालय निर्माण में आने वाली परेशानियों की तरफ पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि महादलित एवं एससी/एसटी टोलों में शौचालय निर्माण के लिए जमीन का अभाव होने से दिक्कत आ रही है। साथ ही जिनका शौचालय बन गया है, उन्हें ससमय भुगतान भी नहीं हो रहा है। 
 
एसडीएम सुभाष कुमार ने जीविका के बीपीएम अंजय कुमार कंठ को सख्त हिदायत दी कि जल्द से जल्द लाभुकों का भुगतान करवायें। उन्होंने लाभुकों से भी कहा कि भुगतान के लिए आप अपना बैंक खाता को आधार से जोड़वायें। उन्होंने कहा कि जिन महादलित टोले में शौचालय निर्माण के लिए जमीन की परेशानी है। वहां हम लोग जमीन के लिए प्रयासरत हैं। 
 
अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने की और कहा कि जो पंचायत ओडीएफ होगी उस पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर हाई स्कूल बनेगा तथा जल-नल एवं पक्का नाला की व्यवस्था की जायेगी। प्रखंड को 28 फरवरी तक पूर्ण रूप में ओडीएफ घोषित करने की दिशा में आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। पूर्व प्रमुख भूप नारायण यादव ने कहा कि प्रखंड को 26 जनवरी तक ओडीएफ करना था। लेकिन बालू, गिट्टी, ईंट भठ्ठा मालिकों की हड़ताल के कारण ये संभव नहीं हो सका। लेकिन अब निर्धारित तिथि तक प्रखंड क़ो ओडीएफ घोषित कर लिया जायेगा। संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन कर रहे जीविका के बीपीएम कंठ ने बताया कि अब तक प्रखंड की चिलौनी दक्षिण एंव सुखानगर पंचायत पूर्ण रूप में ओडीएफ घोषित की जा चुकी है। प्रखंड की कुल 126 वार्डों में अबतक 78 वार्ड ह़ी ओडीएफ हो सका है। उन्होंने कहा कि शेष बचे वार्डों में सबों के सहयोग की जरूरत है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS