ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मोतिहारी में शराब माफिया की स्कॉर्पियों की ठोकर से सैप जवान की मौत, एक पकड़ाया, होण्डा सिटी जब्त
By Deshwani | Publish Date: 6/2/2018 11:13:48 PM
मोतिहारी में शराब माफिया की स्कॉर्पियों की ठोकर से सैप जवान की मौत, एक पकड़ाया, होण्डा सिटी जब्त

प्रतीकात्मक तस्वीर।

देशवाणी न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण में राजेपुर थाना के मधुआहा गांव के पास शाराब माफिया की गाड़ी से सैप जवान दिनेश कुमार सिन्हा कुचल गये। जिनकी इलाज के दौरान मोतिहारी के सदर अस्पताल में सोमावार की देर रात मौत हो गयी। बीती रात वे राजेपुर थाना पुलिस के साथ गश्ती में थें। सैप जवान दिनेश कुमार सिन्हा नालंदा जिले के मोहम्मदपुर अस्थावा के निवासी थें। 
-घटना क्या है?
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजेपुर पुलिस मदुआहां मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने मुजफ्फरपुर तरफ से आ रही एक होंडा सिटी कार तथा एक स्कॉर्पियो को रोकने के लिए हाथ दिया। होन्डा सिटी कार से पुलिस ने 23 कार्टन शराब के साथ पकड़ीदयाल थाने के सिरहाकोठी निवासी चालक जसविंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान स्कॉर्पियो चालक गाड़ी बैक कर भागने लगा। सैप जवान दिनेश कुमार सिन्हा(50) ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो शराब कारोबारी उसे रौंदते हुए फरार हो गए। पुलिस ने सैप जवान को तत्काल मधुबन पीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि शराब माफिर जब अपनी गाड़ी तेजी में बैक कर रहा था। तभी सैप जवान श्री सिन्हा गाड़ी के नीचे आ गये थें। 
- सदर अस्पताल पहुंचे पदाधिकारी
 उनके निधन की खबर सुनकर मंगलवार को सदर अस्पताल में सदर डीएसपी रजनीश लाल, एएसपी अभियान एचएस सौरभ, डीएसपी सदर पंकज राव, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अानंद कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार व मधुबन थानाध्यक्ष संदीप कुमार पहुंचे हुए थें। 
मृत सैप जवान नालंदा जिले के महम्मदपुर आस्थावां गांव का रहने वाला था। वर्ष 2006 में सैप ज्वाइन करने वाले दिनेश की पोस्टिंग 13 अक्टूबर 17 को राजेपुर थाना में हुई थी। सूचना पर सैप जवान की पत्नी सुषमा देवी, मां पतिया देवी, बहनोई राजकुमार सिन्हा सहित सभी परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके है।
सैप जवान के परिजन आए मोतिहारी
मृत सैप जवान नालंदा जिले के महम्मदपुर आस्थावां गांव का रहने वाला थे। वर्ष 2006 में सैप ज्वाइन करने वाले दिनेश की पोस्टिंग 13 अक्टूबर 17 को राजेपुर थाना में हुई थी। सूचना पर सैप जवान की पत्नी सुषमा देवी, मां पतिया देवी, बहनोई राजकुमार सिन्हा सहित सभी परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके है।  हालांिक सैप जवान दिनेश सिन्हा के पीछे उनकी माता, पत्नी सुषमा देवी के अलावा दो पुत्र क्रमश: अविनाश कुमार व अमित कुमार व पुत्री सुप्रिया कुमारी भी हैं।
-मेडिकल बोर्ड गठित कर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमॉर्टम
सैप जवान का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर हुआ। इस दौरान मजिस्ट्रेट चंदन कुमार मौजूद थें।
-दिया गया गार्ड ऑप ऑनर
पोस्टमॉर्टम के बाद दिवंगत दिनेश कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया। जहां उन्हें गार्ड आॅफ ऑनर दिया गया। पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजन को सौंप दिया गया। 


 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS