ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बक्सर में मानव शृंखला को मुंह चिढ़ाते 24 घंटे के भीतर ही हुआ बाल विवाह
By Deshwani | Publish Date: 23/1/2018 3:25:07 PM
बक्सर में मानव शृंखला को मुंह चिढ़ाते 24 घंटे के भीतर ही हुआ बाल विवाह

बक्सर (हि.स.) | दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर बीते रविवार को सरकार द्वारा आयोजित मानव शृंखला की सच्चाई को बिहार के बक्सर में नगर थाने से महज पचास मीटर की दूरी पर कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गाँव में 14 वर्षीय नीलम की शादी कम उम्र में कर दी गयी | नाबालिग नीलम की शादी रोहतास जिले के 30 वर्षीय अरविन्द कुमार से सम्पन्न करा दी गई| आश्चर्य तो इस बात को लेकर है कि गंगा तट पर अवस्थित रामरेखा घाट पर चार घंटे तक पूरे हिन्दू रीति रिवाज एवं ग्रामीण परंपरा के तहत शादी होती रही| अफ़सोस है कि सूचना के बावजूद जिले के आलाधिकारी सिर्फ मूक बने रहे |

यहां तक की विवाह स्थल से अनेक प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा बार–बार इसकी सूचना अधिकारियों को दी जाती रही, पर किसी को फुर्सत न थी कि वे बाल विवाह को रोक सकें व्ह बातों को सुन सकें | गौरतलब है कि बचपन में ही नीलम के माता-पिता का देहांत हो गया था | फलस्वरूप, नीलम मठिला गांव में अपने मामा मुन्ना भर के यहां रहती थी, जहां मामा अपने दायित्व निर्वहन हेतु भगनी की शादी जल्द से जल्द सम्पन्न कराना चाहता था |इसी क्रम में मुन्ना की मुलाक़ात इटाढ़ी थाना के इटाढ़ी गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद से हुईं, जो इस शादी के अगुआ की भूमिका निभाने को तैयार हो गया एवं कुछ ही दिनों के प्रयास के बाद नाबालिग नीलम की शादी 30 साल के युवा से करा दी गई | पूरे घटनाक्रम के सन्दर्भ में नगर थाना अध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि शादी की इस सूचना के बाद नगर थाना पुलिस बक्सर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में शादी स्थल पर दबिश दी पर वर वधु पक्ष वहां से जा चुके थे |

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS