ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
दहेज व बाल विवाह बंदी के खिलाफ सड़क पर उतरी अवाम, बनाई मानव शृंखला
By Deshwani | Publish Date: 21/1/2018 7:54:12 PM
दहेज व बाल विवाह बंदी के खिलाफ सड़क पर उतरी अवाम, बनाई मानव शृंखला

मोतिहारी में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बनी मानव शृंखला, डीएम-एसपी खुद पैदल घूम करते रहे मॉनिटरिंग

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


मोतिहारी ज़िले में मानव शृंखला तो बनी पर उत्साह की कमी दिखी। यह स्थिति शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखी। गांधी चौक से लेकर छतौनी, पटेल चौक से गांधी चौक, छतौनी से बरियारपुर, बरियारपुर से कचहरी चौक तक मानव शृंखला बनी। युवाओं की संख्या अच्छी थी। बुजुर्ग और बच्चे कम दिखे। पिछली मानव शृंखला की तुलना में इस बार स्कूली बच्चों की संख्या सड़कों पर भी काफी कम दिखी। ग्रामीण से लेकर शहर और एनएच पर वाहनों की आवाजाही बिलकुल बंद थी। मानव शृंखला में कहीं भी कुव्यवस्था नहीं हो, सारा प्रबंध ठीक -ठाक रहे इसके लिए डीएम और एसपी खुद पैदल घूम रहे थे। लोगों के अनुसार उत्साह में कमी की मुख्य वजह मौसम की तल्खी रही। वैसे जदयू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने छतौनी चौक पर चेन से निकलने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के उन्मूलन के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाने का जो आह्वान किया था, वह सफल रहा। छतौनी चौक पर सैमुएल कॉन्वेंट के बच्चों ने भी मानव शृंखला में भागीदारी की। इस दौरान वे अपने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां भी लिए हुए थे।
उधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ल ने इसे सुपर फ्लॉप बताया। कहा कि ज़िले में 541 किमी शृंखला तैयार करने का लक्ष्य था, वह असफल रहा।

मानव श्रृंखला में छात्र हुए शामिल
सुगौली: बाल विवाह और दहेज मुक्त बिहार को ले आयोजित मानव श्रृंखला में कुछ विद्यालयों को छोड़ अन्य विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा नहीं लिया। जिससे निर्धारित रूट पर कुछ जगहों को छोड़ वीरानी छायी रही। वही प्रखंड के बस स्टैंड चौक पर विधायक रामचन्द्र सहनी,मुख्य पार्षद गोदावरी देवी,उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा,योगी पूरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मानव श्रृंखला में शामिल हुए तो वही प्रखंड जदयू अध्यक्ष अखिलेश झा,राकेश पटेल,हफ़ीज़ मियां सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल थे। प्रखंड के छपवा चौराहे पर पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुमन,थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी व बल भी शामिल थे।

ठंड के बावजूद दिखा उत्साह
चिरैया।  रविवार को कड़ाके की ठंढ के बावजूद भी मानव श्रृंखला में चिरैया व बनकटवा प्रखंड के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने लालबेगिया पुल से लेकर ढाका की सीमा बाबा मस्तराम के पोखरा तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के बच्चे, शिक्षक, उनके माता-पिता, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, पीडीएस दुकानदार, उसके लाभुक, जदयू व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सहित आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चे दहेज प्रथा व बाल विवाह के नारे लिखे तख्ती हाथ मे लिए दहेज व बाल विवाह  के नारे लगाते दिखे। हर चौक- चौराहे पर रुक-रुक कर दहेज ना लेने, बाल विवाह पर रोक, नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया जाता रहा। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह व शिकारगंज मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, चिरैया जदयू के प्रखंड अध्यक्ष केदार पटेल के नेतृत्व में  सैकड़ों भाजपा व जदयू कार्यकर्ताओं नें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बता दें कि सिकरहना एसडीओ मनोज कुमार रजक, एएसपी बमबम चौधरी, बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ मो. रेयाज शाहिदअपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील दिखे। वहीं बीएओ राजेश कुमार, बीईओ सत्येंद्र नारायण सिंह, बीडब्ल्यूओ हृदयानंद राम, एमओ मुकेश कुमार विश्वकर्मा, बीसीओ मनोज कुमार राम, मनरेगा पीओ बालेश्वर प्रसाद व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सुधा रानी आदि अपने-अपने प्वाइंट पर सक्रिय दिखे। वहीं एचएम सह डीडीओ खुर्शीद आलम, लक्ष्मीनारायण निषाद, धीरेंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश नारायण, मनोज ठाकुर, धीरज कुमार, रामचंद्र राम, मदन मोहन साह, मो. नईमुद्दीन, रामकिशुन राम, संजय कुमार निराला व अशोक बैठा आदि के नेतृत्व में विद्यालय के सैकड़ों बच्चे व शिक्षक अपने-अपने प्वॉइंट पर मौजूद रहे। सिकरहना एसडीओ मनोज कुमार रजक ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पूरे अनुमंडल के शिक्षकों व बच्चों को बधाई दी।

पत्रकारों ने भी की शिरकत
पताही। पताही प्रखंड  क्षेत्र के  हिंदुस्तान पत्रकार शशि रंजन उर्फ चुनु बाबु के अध्यक्षता में रविवार को मानव श्रृंखला में शामिल हुए प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार। मानव श्रृंखला में  वरीय पत्रकार नरेंद्र कुमार सिंह, हिंदुस्तान विकास कुमार उर्फ निकु सिंह  ,प्रभात खबर के विकास कुमार सिंह,राष्ट्रीय सहारा के आलोक कुमार सिंह ,सन्मार्ग के मुरारी कुमार शामिल थे।








image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS