ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
उत्पाद विभाग की सख्ती के बाद भी शराब तस्कर सक्रिय
By Deshwani | Publish Date: 12/1/2018 3:30:27 PM
उत्पाद विभाग की सख्ती के बाद भी शराब तस्कर सक्रिय

किशनगंज (हि.स.)| उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने कहा कि जिले में उत्पाद विभाग के कर्मियों की सख्ती के बावजूद शराब के तस्कर सक्रिय हैं। गुरुवार देर शाम 38 बोतल शराब के साथ पिकअप चालक भुपेश कुमार झा को गिरफ्तार किया गया, जो शराब का तस्कर रहा है|

उत्पाद अधीक्षक बताते हैं कि जिले में उत्पाद कर्मियों की कमी के बावजूद उत्पाद पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। शराब तस्करों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। भारत-नेपाल एवं बंगाल से सटे बिहार के इस सीमांचल क्षेत्र में सीमा पर मद्य निषेध चेक नाका है और कड़ी पहरेदारी के कारण तस्कर सीमा में प्रवेश करते ही पकड़े जाते हैं। 
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि गुप्त सूचना पर स्थानीय हलीम चौक के पास घात लगाकर उत्पाद टीम ने निगरानी की जिसमें पिकअप वैन में 38 बोतल शराब बरामद हुई | पिकअप बीआर -11/3189 को भी जब्त कर लिया गया | चालक सह शराब तस्कर भुपेश कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया गया। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद टीम ने यह बरामदगी की है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS