ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
डीएम पहुंचे रक्सौल, कस्टम अधिकारियों से की वार्ता
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2017 8:47:00 PM
डीएम पहुंचे रक्सौल, कस्टम अधिकारियों से की वार्ता

पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी रमण कुमार अनुमंडल कार्यालया का निरीक्षण करते।

रक्सौल। अनिल कुमार।

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमण कुमार ने शनिवार को कस्टम अधिकारियों के साथ सीमा समन्वय को लेकर चर्चा की इसके पूर्व उन्होंने अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया| बिना किसी पूर्व सूचना के रक्सौल पहुंचे डीएम दिन के करीब 2:00 बजे रक्सौल अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे| जहां पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने डीएम का स्वागत किया| एसडीओ श्रीप्रकाश की अनुपस्थिती में डीएम रमण कुमार के साथ डीएसपी राकेश कुमार व अवर निर्वाची पदाधिकारी कपिल शर्मा के द्वारा अनुमंडल कार्यालय कर्मियों का परिचय कराया गया| डीएम श्री कुमार पहुंचने के बाद एसडीओ कार्यालय पहुंचे, जहां कर्मियों से बात की| इस दौरान अनुमंडल के आवश्यक कागजात की पड़ताल की| इसके बाद अनुमंडल परिसर स्थित एक-एक विभागीय कार्यालय का जायजा लिया| इस दौरान आरटीपीएस कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय में काउंटर बनाने का निर्देश दिया| इसके बाद अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया| वहीं अवर निर्वाची पदाधिकारी, डीएसपी ऑफिस व सभाकक्ष का जायजा लिया| अनुमंडल परिसर के पिछे लगी गंदगी देख डीएम ने अधिकारियों से पूछा यहां नगर परिषद‍् है कि नहीं. तो स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि है इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि नप यह कहा जाये कि सफाई कर्मियों के द्वारा नियमित तौर पर अनुमंडल के सामने व पिछे की सफाई हो| इसके बाद डीएम श्री कुमार कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचे| जहां लोगों को खिड़की से आवेदन देता देख उन्होने अविलंब यहां पर शेड बनवाने का निर्देश दिया और बाहर से काउंटर बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि काम ऐसा करें कि लोगों को परेशानी न हो| इसके बाद लोक शिकायत निवारण कार्यालय पहुंच कर्मियों से आवेदन की स्थिति व निपटारे की स्थिति का जायजा लिया| लोक शिकायत निवारण कार्यालय के बाद निबंधन कार्यालय का निरीक्षण डीएम श्री कुमार ने किया| इस दौरान निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जमीन निबंधन से पहले कागजात की जांच करें वहीं जमीन खरीद-ब्रिक्री के लिए पहुंचे लोगों से भी बात कि व रजिस्ट्री संबंधी परेशानी के बारे में पूछा| इस दौरान अनुमंडल दंडाधिकारी शंभू पाण्डेय सहित अन्य मौजूद थे|इसके बाद जिलाधिकारी रमण कुमार ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एकिकृत जांच चौकी (आइसीपी) व लैंड कस्टम स्टेशन रक्सौल का निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होनें आइसीपी व कस्टम के अधिकारियो के साथ सीमा समन्वय को लेकर चर्चा की| इस दौरान एलपीआइ, एसएसबी, कस्टम, आइबी के अधिकारी मौजूद थे|

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS