ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में चिता पर जाने से पहले ही जिंदा हो गईं मृत समझी गयीं महिला
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2017 11:00:00 PM
रक्सौल में चिता पर जाने से पहले ही जिंदा हो गईं मृत समझी गयीं महिला

रक्सौल। अनिल कुमार।
 
शहर के नागा रोड मोहल्ला निवासी ईश्वर प्रसाद की पत्नी कांती देवी को मृत समझ श्मशान घाट ले जाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी| घर के बाहर पचाठी बना लिया गया था| बाजार से कफन की साड़ी, दाह संस्कार के लिए धूप, तील, घी खरीदे जा चुके थे। श्मशान घाट में चार क्विटंल लकड़ी पहुंचाया जा चुकी थी| अचानक, कुछ महिलाओं ने कहा कि कांति के हाथ की अंगुली में खिचाव दिखा है| फिर आनन-फानन में कम्पाउंडर दिलीप को बुलाया गया| उसने भी कांति के हाथ के नशो को पकड़ा और कहा कि नाड़ी चल रही है| इन्हे जल्दी अस्पताल ले जाइये| फिर क्या था जो कांधे पर गमछा लेकर श्मसान घाट जाने के लिए ईश्वर प्रसाद के दरवाजे पर पहुंचे थे। वे लोग इधर-उधर दौड़ कर जल्दी अस्पताल ले जाने के लिए वाहन खोजने लगे| कुछ ही पल में एक टेम्पू लाया गया और कांती देवी के शहर के डंकन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया| ज्ञात हो कि कांति के पति ईश्वर प्रसाद व एकलौते पुत्र प्रभात, पतोहु किरण देवी को दिन के 12 बजे यह एहसास हुआ कि कांति की तबीयत बिगड़ रही है| उन्हे इलाज के लिए घर से अस्पताल के लिए ले जाया गया| लेकिन रास्ते में ही परिजनों को एहसास हुआ कि कांति की इहलीला समाप्त हो गयी है और वे लोग मरा हुआ समझ कर 12 बजे दिन में घर वापस आये| घर में रोने-चिल्लाने का दौर शुरू हो गया| घर के बड़े से लेकर बच्चे तक चिखने-चिल्लाने लगे| मोहल्ले की महिलाएं अंतिम दर्शन के लिए ईश्वर प्रसाद के घर पहुंचने लगी| सबने उन्हें मरा हुआ ही मान लिया और फूल अक्षत चढ़ाकर अंतिम विदाई देने लगे| बांस की पचाठी से लेकर श्मसान घाट तक लकड़ी पहुंच गयी| इतने में लगभग 5 बजे शाम को एक महिला विद‍्या देवी जो कांति के घर में किरायादार है ने कहा कि हमने अभी-अभी देखा है कि इनके हाथ में खिचाव हुआ है फिर कमपाउंडर को बुलाया गया और उसने भी विद‍्या देवी की बात को पुष्टि की और कहा कि कांति अभी जिंदा है| शव यात्रा में जाने के लिए घर के बाहर खड़े सभी लोग उन्हे डंकन अस्पताल ले गये और कांति की अंतिम यात्रा रूक कर यह अस्पताल की तरफ रूख कर गयी| कई लोगों ने विद‍्या देवी को ध्न्यवाद दिया कि इन्हीं की वजह से कांती का दाह-संस्कार नहीं हुआ| नहीं तो कहीं बड़ा अनिष्ट हो जाता और कांति को मरा हुआ समझकर अंतिम संस्कार कर दिया जाता| स्थानीय निवासी आशा देवी, फूलवंती देवी, रंजू देवी, गीता देवी सहित अन्य महिलाएं कांती देवी के अब स्वस्थ्य होने की कामना ईश्वर से कर रही थी|
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS