ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मोतिहारी की बस की भीषण दुर्घटना में मृतकों के नाम फिरोजाबाद प्रशासन ने मोतिहारी एसपी को पत्र लिखकर दिए
By Deshwani | Publish Date: 13/2/2020 10:00:00 PM
आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मोतिहारी की बस की भीषण दुर्घटना में मृतकों के नाम फिरोजाबाद प्रशासन ने मोतिहारी एसपी को पत्र लिखकर दिए

मोतिहारी। दिल्ली से मोतिहारी आ रही बस बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे आगरा-लखनऊ एसक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 55 से 60 यात्रियों से भरे इस नमस्ते बिहार नामक प्राइवेट बस ने एक्सप्रेस पर खड़े कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। बस के परखचे उड़ गए। इस दुर्घना में 14 लोगों की मौत हो गई है। फिरोजाबाद के प्रशासन ने मोतिहारी एसपी को पत्र लिखकर मोतिहारी निवासी मृतकों सूची भेजी है। 14 मृतकों में 11 लोग मोतिहारी के बताए गए हैं।

यह दुर्घटना यूपी के फिरोजाबाद के नगलाखंगर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर 71 वे किमी पर हुई है। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें बस के ड्राइवर मोतिहारी के फेनहारा निवासी मो कलामुद्दीन 38 वर्ष उर्फ मुन्ना व उपचालक फेनहारा निवासी मो सेराज 40 वर्ष के साथ 14 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक्सप्रेस वे खड़े कंटेनर के ड्राइवर यूपी के न्यू इलाहाबाद, थाना रामपुर, गांव निधनिया निवासी भूरा की मौत भी हो गई है। अन्य 31 लोग घायल हो गए  हैं। जिन्हें सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

मोतिहारी के एसपी को दुर्घटना के बारे में मिले पत्र में बताया गया है कि एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद के नगलाखंगर थाना क्षेत्र में 71 वे किमी पर पहले से एक कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया था। जिसका टायर बर्स्ट कर गया था। कंटेनर एक्सप्रेस वे पर खड़ा था। रात के करीब साढ़े 10 बजे दिल्ली से मोतिहारी जा रही प्राइवेट बस ने पीछे टक्कर मार दी।
मरनेवालों में 1. बस चालक पूर्वी चंपारण के फेनहारा निवासी मो. कलामुद्दीन उर्फ मुन्ना (40),
2. गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरैया निवासी सुरेश पटेल के पुत्र गुलशन कुमार (22), 
3. बस के उपचालक फेनहारा निवासी मो. सेराज आलम (40),
4. कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हरदिया टोला निवासी मोहम्मद जफरुल (50)
5. दोस्तिया निवासी अनिल साह (50),
6.पताही थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव निवासी व्यवसायी चंदन महतो (22)
7. छौड़ादानों थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी राकेश जायसवाल (35),
8. मधुबन थाना क्षेत्र कोठिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष श्रीनारायण चौधरी के भाई भगवान चौधरी शामिल हैं। 
9.वहीं कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव का रईसुल (45), 
10 दोस्तिया गांव निवासी कृष्णनंदन साह व 
11. छौड़ादानों का एक अन्य अज्ञात शामिल हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS