ब्रेकिंग न्यूज़
भारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेलाप्रधानमंत्री ने न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी के निधन पर शोक व्यक्त कियाजनजातीय गौरव दिवस के उत्सव ने जनजातीय लोगों के सर्वांगीण विकास की पहल को नई गति प्रदान की है: श्री अर्जुन मुंडा
बिहार
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब के डेयर टु ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए आर्य विद्यापीठ के 50 छात्रों ने की पोस्टर पेंटिंग
By Deshwani | Publish Date: 2/11/2023 9:42:48 PM
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब के डेयर टु ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए आर्य विद्यापीठ के 50 छात्रों ने की पोस्टर पेंटिंग

मोतिहारी इस्ट चंपारण लायंस क्लब द्वारा लायंस का इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पीस पोस्टर का आयोजन आर्य विद्यापीठ बालगंगा, अरेराज रोड स्थित स्कूल में हुआ। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन लायन आलोक कुमार ने बताया कि स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने इस प्रोजेक्ट के इंटरनेशनल थीम डेयर टु ड्रीम पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। 

 

 
वरीय लायन सदस्य एवं कोषाध्यक्ष अमित कुमार सेन ने कहा कि बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य हेतु सपने देखने का संदेश दिया।
 
 
 
 
इस अवसर पर क्लब सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब बच्चों में छिपी आर्ट प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने का कोशिश करता है, जिससे वह अपना स्किल डेवलप कर कला के क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने यह भी बताया कि विजेता प्रतिभागियों को क्लब की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।
 
 
 
       
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर लायन रंजीत कुमार ने क्लब के सभी सदस्यों का विद्यालय परिसर में  स्वागत किया एवं इस्ट चंपारण लायंस क्लब को अपने विद्यालय में इस प्रतियोगिता कराने  के लिए धन्यवाद दिया।
 
 
 
 
उक्त कार्यक्रम में क्लब के लायन सूबेदार मेजर राम प्रकाश सिन्हा, लायन ई. सुधांशु सिन्हा, लायन डॉक्टर राजकिरण, लायन अनिल कुमार वर्मा, लायन संजीव कुमार, लायन आदित्य कुमार सिंह एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS