ब्रेकिंग न्यूज़
भारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेलाप्रधानमंत्री ने न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी के निधन पर शोक व्यक्त कियाजनजातीय गौरव दिवस के उत्सव ने जनजातीय लोगों के सर्वांगीण विकास की पहल को नई गति प्रदान की है: श्री अर्जुन मुंडा
बिहार
रक्सौल: एसएसबी 47वी बटालियन ने वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 1/11/2023 11:02:06 PM
रक्सौल: एसएसबी 47वी बटालियन ने वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार। सीमावर्ती क्षेत्र में युवाओं को खेल के प्रति जागरूकता व बढ़ावा देने के उदेश्य से एसएसबी 47 वी बटालियन  के द्वारा वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।शहीद भरत प्रसाद के स्मृति में यह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। वही कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत 20 अक्टूबर को किया गया था। जिसका समापन आज फाइनल मैच करा कर किया गया। फाइनल मैच नेहरू युवा केन्द्र रामगढ़वा व झुमका वालीबॉल क्लब सिकटा के बीच हुआ। 

 
 
 
 
 
इस मैच में झुमका वॉलीबाल की टीम ने नेहरू युवा केंद्र को 2-0 से हरा कर फाइनल मैच की वेजेता रही। वही एसएसबी व नेपाल के सशस्त्र बल के द्वारा भी एक मैत्री मैच खेला गया जिसमें नेपाल सशस्त्र की टीम में एससबी को 2-1 से मात दी। मैच खत्म होने के बाद विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र व मेडल के साथ वॉलीबॉल नेट तथा ट्रैक सूट एसएसबी के अधिकारियों के द्वारा दिया गया। मौके पर उप कमांडेंट दीपक सविता, नेपाल के सशस्त्र बल के निरीक्षक माधव पंडित, सहित अन्य अधिकारीगण व एसएसबी के जवान मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS