ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
बिहार
रक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 20/5/2023 10:31:45 AM
रक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तार

 रक्सौल अनिल कुमार। रेल सुरक्षा बल रक्सौल द्वारा चलाए गए शराब तस्करी नियंत्रण जांच अभियान के तहत  13 पीस किंगफिशर और ब्लैक ओके नामक नेपाली शराब (4140 मिली) के साथ चार लोगों को रेलवे यार्ड से गिरफ्तार किया।

 
 
 
 
 
 
इसकी पुष्टि करते हुए रेल सुरक्षा बल निरीक्षक ऋतुराज कश्यप ने बताया कि पूर्वी रेलवे ढाला से स्टेशन के तरफ आने के दौरान सदेह होने पर तीनों को रोक कर पुछताछ किया गया।जिनके शरीर में कुछ खोसे जाने की भी आशंका होने पर शरीर जांच करने पर चकिया शांतिपर वार्ड संख्या 14 निवासी विशाल कुमार और राजा बाबू के पास से बेल्ट में छुपा कर रखे गए किंगफिशर नेपाली शराब चार चार बोतल बरामद किया गया।वही उनके साथी चकिया वार्ड नंबर 16 निवासी विवेक कुमार के पास से 4पीस नेपाली किंगफिशर और ब्लैक ओके नामक पांच बोतल शराब बरामद किया गया।जो की ट्रेन से चकिया ले जाने वाले थे। तीनों को राजकीय रेल थाना रक्सौल को सौंपा गया है। जहां आवश्यक करवाई प्रारंभ कर दी गई है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS