बिहार
रक्सौल: अपहृत लड़की बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 16/5/2023 10:46:25 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। स्थानीय पुलिस के सहयोग से सिकटा पुलिस ने शहर के इस्लामपुर से अपहृत लड़की सहित एक युवक को हिरासत में लिया है। इसकी जानकारी सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने दी। उन्होंने बताया कि रक्सौल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी नसीम कुरैशी की पत्नी संजीदा खातून ने थाने में आवेदन देकर अपने पुत्री शायरा खातून(काल्पनिक नाम) के अपहरण को लेकर आवेदन दिया था।
आवेदन के आलोक में सिकटा पुलिस ने कांड संख्या 37/23 दर्ज कर रक्सौल के इस्लामपुर में छापेमारी की । लड़की की मां संजीदा खातून के आवेदन में बताया कि रक्सौल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी नथुनी मियां के पुत्र मुराद आलम पर अपने लड़की का अपहरण का आरोप लगाई थी। केश के आईओ मोहम्मद शौकत अली लड़की के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी।
उन्होंने बताया कि मोबाइल बंद होने से लोकेशन नहीं मिल रहा था। आज उसका मोबाइल खुला उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर रक्सौल के इस्लामपुर से छापेमारी कर उक्त गांव निवासी नथुनी मियां के पुत्र मुराद आलम के साथ लड़की को बरामद किया गया। बरामद लड़का लड़की को सिकटा पुलिस अपने साथ ले गई। लड़की की मां ने दिया आवेदन में बताया है कि हमारी लड़की नाबालिक है उसको उक्त युवक बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा कर ले गया था।