ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा निर्मित प्याऊ का जीर्णोधार के उपरांत शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 16/5/2023 10:43:28 PM
रक्सौल: लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा निर्मित प्याऊ का जीर्णोधार के उपरांत शुभारंभ

रक्सौल अनिल कुमार। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत् वर्ष 2006 मे निर्मित प्याऊ का जिर्णोद्धार के उपरांत, मेन रोड, रक्सौल सूर्य मंदिर के समीप,अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार एवं रक्सौल पुलिस निरीक्षक श्री नीरज कुमार के कर कमलों द्वारा जनमानस को समर्पित किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि चलते फिरते,आने जाने वाले राहगीरों को चौबीसों घंटे (24*7)शीतल पेय जल उपलब्ध होगा। प्याऊ का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया, जहां श्री गणेश मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चारण के उपरांत उपस्थित गणमान्य लोगों को तिलक लगाया। 

 
 
 
 
 
 
वहीं क्लब सदस्यों ने सम्माननीय पदाधिकारीगण को पुष्पगुच्छ देकर कर सम्मानित करते हुए क्लब की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी भेंट किया। 12 मई 2023 को डंकन अस्पताल रक्सौल,में लायंस क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तवीरों को डीएसपी श्री कुमार ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों द्वारा सम्मान पत्र पाकर सभी रक्तवीरों एवं रक्तवीरांगनाओं ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। मौके पर मौजूद पदाधिकारीगणों ने लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सामाजिक हितार्थ कार्यों को देखते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की और यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसे नेक कार्यों के लिए रक्सौल प्रशासन सदैव साथ देने के लिए तत्पर रहेगा। 
 
 
 
 
 
मौके पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा,कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन,क्लब डायरेक्टर लायन बिमल सर्राफ, क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा, उपाध्यक्ष लायन गणेश धानोठिया,लायन राजू कुमार गुप्ता, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन नूतन चौरसिया, स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायन सीमा वर्णवाल, फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायन सुशीला धनोठिया,लायन सरिता खत्री, फंड रेजिंग चेयरपर्सन लायन हरीश खत्री,लायन पंकज वर्णवाल,लायन नितीश कुमार, के साथ साथ सरिता जालान,बिरजू प्रसाद रिची रोहन,गणेश अग्रवाल गोविन्द चौरसिया आदि सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री चौरसिया ने कहा कि *जल ही जीवन है* एवं *सेवा परमोधर्म:* की लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए *लायंस क्लब ऑफ रक्सौल* सदैव समाज सेवा मे अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तत्पर है और रहेगा।
*जय लायनवाद* के नारे के पश्चात् सभा का समापन करते हुए सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS