ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
बिहार
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पटना की अध्यक्षता में हुई बैठक
By Deshwani | Publish Date: 11/5/2023 8:52:05 AM
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पटना की अध्यक्षता में हुई बैठक

बैठक की शुरुआत हरी झंडा दिखा कर रथ रवाना किया गया एव विमुक्त बच्चो को डीडी भी दिया गया।

 
 
 
मोतिहारी अमित कुमार गुड्डू आज डॉ0 चक्रमाणि हिमांशु, माननीय अध्यक्ष ( कैबिनेट मंत्री स्तर), बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में श्रम संसाधन विभाग एवं NGO के प्रतिनिधियों के द्वारा एक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में माननीय अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि ईट भट्ठा में कार्यरत बाल श्रमिकों को एक विशेष अभियान चलाकर विमुक्त कराना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं कौशल प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें ताकि इसकी जानकारी सभी श्रमिकों को मिल सके। 
 
 
 
 
 
 
उक्त समीक्षात्मक बैठक में उप श्रमायुक्त, तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर, श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण जिले के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, निर्देश संस्था के प्रतिनिधि, आशीष परियोजना डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल के प्रतिनिधि प्रयास संस्था के प्रतिनिधि एवं न्याय केंद्र रक्सौल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS