ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
भागलपुर
नवगछिया में 96 किलोमीटर की बनेगी मानव शृंखला, दो लाख लोग होंगे शामिल
By Deshwani | Publish Date: 20/1/2017 6:52:05 PM
नवगछिया में 96 किलोमीटर की बनेगी मानव शृंखला, दो लाख लोग होंगे शामिल

 नवगछिया ।/भागलपुर

 मध निषेध दिवस को लेकर 21 जनवरी को पूरे बिहार में जहां मानव शृंखला की तैयारी जोरों पर है वहीं नवगछिया अनुमंडल में 96 किलोमीटर की मानव शृंखला बनायी जायेगी जिसमे दो लाख लोग हिस्सा लेंगे। मालूम हो कि मानव शृंखला को लेकर नवगछिया में लगभग 60 हजार लोग, खरीके से 20 हजार, गोपालपुर से 32 हजार, इस्माइलपुर से, रंगरा से 24 हजार, बिहपुर से 28 हजार व नारायणपुर से 20 हजार लोग इस मानव शृंखला में हिस्सा लेंगे। वही मानव शृंखला को लेकर सेक्टर जोनल बनाए गए हैं जिसमें जिसमें नारायणपुर के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर 100, 7 सब जोनल ,50 कोऑर्डिनेटर एक जोनल नियुक्त किया गया है। वहीं बिहपुर के 14 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 140 सेक्टर 10 सब जोनल 75 कोऑर्डिनेटर व एक जोनल नियुक्त किया गया है। 
खरीक के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर 7 सब जोनल 50 कोऑर्डिनेटर 1 जोनल को नियुक्त किया गया है। नवगछिया के 30 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 300 सेक्टर, 21 सबजोनल, 150 कोऑर्डिनेटर एक जोनल बनाया गया है। रंगरा चौक के 12 किलोमीटर के दायरे में 120 सेक्टर 8 सब जोनल 6 कोऑर्डिनेटर एक जोनल को नियुक्त किया गया है। गोपालपुर के 16 किलोमीटर क्षेत्रफल में 160 सेक्टर 7 सब जोनल 80 कोऑर्डिनेटर एक जोनल को नियुक्त किया गया है। 
इस्माइलपुर के 4 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 40 सेक्टर 3 सब जोनल 20 कोऑर्डिनेटर 1 जोनल को नियुक्त किया गया है। अनुमंडल के 96 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 960 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा 637 जोनल बनाया गया है और 485 कोऑर्डिनेटर में 7 जोनल को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मानव शृंखला को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिस पर 24 घंटे नजर रहेगी। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल को सैक्टर, सब जोनल, कोऑर्डिनेटर के तहत बांटा गया है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा गुरुवार अनुमंडल परिसर से जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS