ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बगहा: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन
By Deshwani | Publish Date: 11/11/2021 8:54:40 PM
बगहा: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन

--चौथे दिन डुमवलिया छठ घाट पर   विधि व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने पहुचें एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा

--बीडीओ एवं सीओ भी विभिन्न छठ  घाटों का लेते दिखे जायजा। 



बगहा। भास्कर दिवाकर। लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया।इसी के साथ चार दिनों तक चले छठ महापर्व का शांतिपूर्ण समापन हो गया। वही बगहा अनुमंडल सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर गुरू को चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया तपश्चात छठ व्रतियों ने छठी मईया की पूजा अर्चना कर अपने पति पुत्र की दीर्घायु की कामना की।समाचार के मुताबिक चार दिवसीय छठ महापर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन काफी सक्रिय व मुस्तैद दिखे।जहां छठ महापर्व के तीसरे दिन बुधवार की संध्या नगर परिषद के विभिन्न छठ घाटों पर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा अपने आला अधिकारियों के साथ घाटों का जायजा लिया।जहां उन्होंने एसडीआरएफ के टीम के साथ मोटर वोट पर सवार होकर बैरिकेडिंग किये स्थलों का निरीक्षण करते हुए एसडीआरएफ की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिये।





छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर काफी संख्या पुलिस बल तैनात रहे। ताकि असमाजिक तत्वों पर त्वरित करवाई हो सके और शांतिपूर्ण माहौल में छठ महापर्व का समापन हो सकें।वही बीडीओ बगहा एक कुमार प्रशांत बगहा 1 के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते दिखे।तो वही बगहा 2 के विभिन्न छठ घाटों का अंचलाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव द्वारा लगातार छठ घाटों पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लेते हुए सुरक्षा के मद्देनजर आला अधिकारियों व एसडीआरएफ की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।संवदेनशील घाटों की जानकारी प्राप्त करते हुए उक्त स्थलों पर मौजूद भी रहें।वही छठ महापर्व के चौथे दिन गुरुवार की सुबह नगर परिषद बगहा के वार्ड 8 स्थित डुमवलिया छठ घाट पर एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा अपने आला अधिकारियों के साथ पहुँचकर घाट पर विधि व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय  वार्ड पार्षद से जानकारी भी लिये।





वही शांति व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने पुलिस बलों को सख्त निर्देश दिया।असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे रहें साथही एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बगहा अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में छठ महापर्व को समापन कराने को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से सख्त हैं।जिसको लेकर विभिन्न छठ घाटों पर पदाधिकारियों व अधिकारियों द्वारा जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को छठ घाटों की विधि व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश जा रहे हैं।ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर त्वरित पहल की जा सकें।छठ व्रतियों को सहूलियत मिल सकें। 




वही गुरुवार को छठव्रती सुबह घंटों नदी में तप कर भगवान भास्कर की आराधना की।सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर जैसे ही भगवान सूर्य के दर्शन हुआ, छठव्रतियों को खुशी का ठिकाना न रहा फलों के साथ भगवान भास्कर और छठी मैया की आराधना के साथ अर्घ्य देकर अपना निर्जला व्रत को समापन की।छठ व्रतियों ने देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।तपश्चात  प्रसाद का  ग्रहण भी किया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS