ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बगहा: अंचलाधिकारी एवं पटखौली थानाध्यक्ष ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 9/11/2021 9:14:14 PM
बगहा: अंचलाधिकारी एवं पटखौली थानाध्यक्ष ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

--छठ घाटों पर एसडीआरएफ के टीम रहेगी मुस्तैद,

 
--छठ महापर्व शांतिपूर्व माहौल में मनाने की किये अपील:सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव
 
 
बगहा भास्कर दिवाकर। छठ महापर्व को लेकर  नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्रों की छठ घाटों की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।वही मंगलवार को अंचलाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव,पटखौली थानाध्यक्ष लालबाबु यादव ने सयुक्त रूप से अपने दल बल के साथ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।वही मंगलपुर औसानी घाट पहुचें अंचलाधिकारी  राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं पटखौली थानाध्यक्ष ने छठ घाट का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से बिजली की व्यवस्था,साफ-सफाई व आवगमन की सुविधा सहित अन्य जानकारियां प्राप्त किये।
 
 
 
 
इस दौरान सीओ ने गड़क नदी के पानी के बीच मे बने बांस के पुल पर पहुँचकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुआयना करते स्थानीय लोगों से विधिवत जानकारी  प्राप्त किये और सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही नदी में बने बॉस के पुल के नीचे की पानी के गहराई को भी मापवाया।सीओ ने स्थानीय लोगों को निर्देशित किया कि पुल के दोनों छोर पर एक एक सदस्य की तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं व छोटे बच्चे सबको आने जाने में कोई परेशानी ना हो सकें साथ ही छठ घाट पर गंदगी को देखते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों व कर्मियों को साफ सफाई को लेकर निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई करवाई जाए ताकि छठ घाट पर आने वाले श्रद्धालु असहज महसूस ना कर सके। 
 
 
 
 
 
उन्होंने बताया कि बगहा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के संवेदनशील छठ घाटों में शास्त्रीनगर घाट,नरैनापुर घाट,कालीघाट,कैशलवा बाबा घाट,डुमवलिया घाट,धोबी घाट,गोलाघाट, मंगलपुर घाट,लवकुश घाट, बेलवा घाट वाल्मीकिनगर पर अधिक पानी है,वहां बांस से बैरिकेटिंग भी कराई गई हैं।सभी नदी,तलाब,पोखरा में कमेटी के सदस्यों को तैनात करने का निर्देश दिया गया ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा सके।इसके लिए पोस्टर बैनर भी लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालु सतर्क रह सकें साथ ही उक्त छठ घाटों पर नाविक के साथ गोताखोर भी उपस्थित रहेंगे और एसडीआरएफ के टीम भी सभी छठ घाटों पर मुस्तैद रहेगें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी होने पर त्वरित पहल कर सकें। छठ घाटों पर पुलिस प्रशासन एवं कर्मचारी छठ घाटों का लगातार मुआयना करते रहेंगे और छठ घाटों की स्थिति के संबंधित कार्यालय को सूचित करते रहेंगें।
 
 
 
 
वही छठ महापर्व के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर विभागीय करवाई सुनिश्चित की जाएगी।सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं व जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि छठ पर्व के दौरान गहरे पानी मे ना जाने की बात कही साथ कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना सुनिश्चित करने की बात कही साथ ही सावधानीपूर्वक लोक आस्था का छठ महापर्व मनाने की अपील किये। पटखौली थानाध्यक्ष लालबाबु यादव ने बताया कि पटखौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत  नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारी सहित चौकीदार दफदार तथा पुलिस बल व महिला पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रखेगी ताकि छठ महापर्व शांतिपूर्ण से संपन्न हो सके।मौके पर राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार,थाना व अंचल गार्डो में मनोज राम, नरेश राम, मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव
नगीना यादव,सुरेद पांडेय,नरेंश राम, सुरेश पांडेय सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहें।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS