ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बगहा: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित सामग्री का प्रदर्शनी सह बिक्रय मेला का हुआ आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 2/11/2021 9:24:47 PM
बगहा: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित सामग्री का प्रदर्शनी सह बिक्रय मेला का हुआ आयोजन

एसडीएम,ईओ तथा नप सभापति ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किये प्रदर्शनी सह बिक्रय मेला का उद्घाटन 



बगहा। भास्कर दिवाकर। नगर परिषद बगहा अन्तर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने सोमवार को हस्तनिर्मित सामग्री को नगर परिषद कार्यालय परिसर में प्रदर्शनी सह बिक्रय मेला हेतु स्टॉल लगाई गई।प्रदर्शनी सह बिक्रय मेला का उद्घाटन बगहा अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा,कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार,नप सभापति ज़रीना खातून ने सयुक्त रूप से फीता काटकर की।
उद्घाटन समारोह सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,उपसभापति जितेंद्र राव,सिटी मैनेजर अभय निराला आदि मौजूद रहे।





प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए दर्जनों उत्पादों को बेचने के लिए रखा गया है। लजिसमें हस्तनिर्मित सामग्री में सत्तू , दिया,अगरबत्ती,सतु,बेसन,मिठाई,टैडी बियर,पर्दा,बेडशीट,मसाला, पापड़,चिप्स,रुई बत्ती अदौड़ी,मौनी,पापड़,चना सतु,शुद्ध घी,चाय की कुल्लड़ आदि की स्टॉल लगाई गई रही। सभी सामग्री शुद्ध एवं हाईजेनिक का ध्यान रखते हुए तैयार करवाया गया है। नगर द्वारा स्टॉल लगाकर महिलाओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं का बढ़ावा दिया गया। जिससे मार्केट में इसे बेंच सकें। एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने मेले में लगे सभी इंस्टॉल पर जाकर महिला सदस्यों से बातचीत करते हुए उनके हस्तनिर्मित सामग्रियों के बारे मे जानकारी लिये।



उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत महिला सशक्तिकरण बेरोजगारी कम हो और देश में घरेलू उत्पाद को बढ़ावा मिले। इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए बुद्धिजीवी समाज से अपील है कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये गए होम मेड उत्पादों को खरीददारी कर महिलाओं का हौसला बढ़ाएं एवं आत्मनिर्भर भारत में अपनी सहभागिता निभाएं। नप कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के शहरी क्षेत्र को आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वरोजगार कराकर उनके उत्पाद को बाजार तक पहुंचाना है। जिससे समूह की महिलाएं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सरकार द्वारा 10 हजार रुपया का व्यक्तिगत लोन दिया जाता हैं।
नप सभापति ज़रीना खातून ने बताई की बगहा की महिलाओं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में शहरी आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह अहम भूमिका निभा रहा है।जिससे महिलाओं के जीवन स्तर में पहले से बेहतर बन रहा है। आत्मनिर्भर महिलाएं घर संचालन में सहयोग प्रदान कर रही हैं।जिससे उनके जीवन में खुशियां आ रही हैं।




उन्होंने बताई प्रदर्शनी सह बिक्रय मेला का मुख्य उद्देश्य समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके सामग्रियों का प्रचार-प्रसार करना है।मौके पर उप सभापति जितेन्द्र राव,सिटी मैंनेजर अभय कुमार निराला,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद गयासुद्दीन,राहुल सिंह,जुगनू आलम,मोहम्मद इमरान,सुमन कुमार यादव,नगर मिशन प्रबंधक शिप्रा कुडू,सचिन कुमार सहित नप कर्मी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रही।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS