ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पश्चिम चम्पारण: अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 1/11/2021 8:32:25 PM
पश्चिम चम्पारण: अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

चोरी की कार, हथियार, गोली, चार चक्का वाहन खोलने वाला मास्टर चाबी बरामद


बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि के दृष्टिगत, बेतिया पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने उसे रोकने को एसडीपीओ बेतिया सदर मुकुल परिमल पाण्डेय नेतृत्व में नगर थाना, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष तथा डीआईयू की संयुक्त टीम गठित किया। 





उपर्युक्त टीम ने दिनांक 31 अक्टूबर 21 की रात्री मुफ्फसिल थाना गस्ती टीम ने आईटीआई (जयप्रकाश नगर) में चोर गिरोह की सूचना पर टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तीन युवकों को हथियार, गोली, चार चक्का वाहन खोलने वाला मास्टर चाबी एवं एक (चार चक्का होण्डा अमाजे) कार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि बेतिया शहर से स्कॉर्पियों और बोलेरो चुराकर सिवान भेजी जाती है। वहाँ से यूपी के गोरखपुर, देवरिया शहरों में फ़र्ज़ी (जाली) कागज बनाकर बेची जाती है। इतना ही नहीं कबाड़ में कटवा कर बेंच दी जाती है। चोरी करने वाले युवा घटना के समय हथियार से लैश होकर जाते है। इस संबंध में बेतिया मुफ्फसिल थाना काण्ड सं.622 / 21 दिनांक 31 अक्टूबर 21 धारा 382 / 401 / 413 / 414 भादवि एवं 25 (1 बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट अंतर्गत पाँच नामजद अभियुक्तों पर दर्ज किया गया है। जिनमें तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए, शेष दो फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी तथा चोरी गई वाहनों के बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही हैं। 





पुलिस की गिरफ्त में रामाशीष कुमार 21 वर्ष पिता राजदेव महतो सिरिसिया वार्ड नं.04 सिरिसिया ओपी बेतिया, मनोज कुमार दूबे 40 वर्ष पिता भरत दूबे, नेपुरा वार्ड नं. 04 दरौली सिवान, गुलशन कुमार 21 वर्ष पिता माधव मिश्र सिरिसिया वार्ड नं.08 सिरिसिया ओपी बेतिया हैं। उनसे 315 बोर का देशी कट्टा 02, जिन्दा करतुस 04, चार पहिया वाहन खोलने वाला मास्टर चाबी 05, एक चार पहिया (Honda AMAZE) होण्डा अमाजे कार रजिस्ट्रेशन सं यूपी 53सीएक्स 0304 बरामद किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों के पूर्व में बेतिया नगर थाना काण्ड सं18 / 20 , दिनांक 10 जनवरी 20 , धारा 379 भादवि में बोलेरो चोरी के काण्ड में जेल जा चुके है। 




पुलिस टीम में उग्रनाथ झा थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना बेतिया, राकेश कुमार भास्कर थानाध्यक्ष नगर बेतिया, सज्जाद गद्दी थानाध्यक्ष शनिचरी ओपी, राजेश झा थानाध्यक्ष बलथर, राजरूप राय थानाध्यक्ष गोपालपुर, अनिरूद्ध पंडित एसआई नगर थाना, देवेन्द्र कुमार एसआई मुफ्फसिल थाना, पंकज सिंह एएसआई नगर थाना, प्रशिक्षु एसआई अनुपम कुमार राय, दुर्गेश कुमार, राज रौशन एवं राजीव कुमार शर्मा मुफ्फसिल थाना बेतिया, मो खालिद, अरविन्द कुमार तकनिकी शाखा शामिल रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS