ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव प्रश्नमंच प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन बना गोदावरी देवी-रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर नरकटियागंज
By Deshwani | Publish Date: 26/10/2021 9:25:23 PM
विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव प्रश्नमंच प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन बना गोदावरी देवी-रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर नरकटियागंज

विद्या मंदिर की शिक्षा उत्कृष्ट है, विद्यालय को सामर्थ्य अनुरुप सहयोग करेंगे : सतीशचंद्र दुबे


शिक्षा, संस्कार, माता-पिता की सेवा व राष्ट्रप्रेम के मूलमंत्र का बीजारोपण : सचीन


बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नगर परिषद नरकटियागंज स्थित गोदावरी देवी-रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार में विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव संपन्न हुई। इस अवसर पर पांच विषय की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें वैदिक गणित, संस्कृति ज्ञान, विज्ञान, अंग्रेजी एवं संस्कृत विषय की प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव के प्रश्नमंच प्रतियोगिता में पूर्वी व पश्चिम चंपारण के सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर के 197 शिक्षार्थियों की सहभागिता रही। इस विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार नरकटियागंज रहा। 





द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर हेडगेवार नगर बरवत सेना बेतिया तथा तीसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर नौतन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे मुख्य अतिथि, सचीन पारासर विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया। विद्या मंदिर के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सतीशचंद्र दुबे, सचीन परासर, नागेंद्र नाथ तिवारी, वर्मा प्रसाद व सुरेंद्र जायसवाल ने किया। विद्यालय की बहनों ने प्रार्थना, सरस्वती वंदना व वैदिक मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को गति प्रदान किया। उपर्युक्त कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव सुरेंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्षद्वय प्रदीप दुबे, जीतेंद्र जयसवाल, मोहन चौरसिया, वंदना श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव,  आलोक रंजन, विभाग कार्यवाह सुधीर कुमार, विभाग निरीक्षक अनिल कुमार उपस्थित रहे। 





सभी अतिथियों व गणमान्य ने विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना  कामना की। अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने सांसद सतीश दुबे व सचीन परासर को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने ने कहा कि शिक्षा, संस्कार, राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति का संरक्षण के विचार से शिशु व विद्या मंदिर के विद्यार्थी ओतप्रोत रहते हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस विद्यालय को सामर्थ्य अनुरुप सहयोग करेंगे। उन्होंने विद्यालय के बच्चों एवं आचार्य व शिक्षण पद्धति की प्रशंसा की। सचीन परासर उप सेनानायक ससीब 44 वीं वाहिनी ने कहा कि विद्यामंदिर के सुसंस्कृत विद्यार्थी अब विभिन्न पद को सुशोभित कर रहे हैं। विद्यालय में शिक्षा, संस्कार, माता-पिता की सेवा व राष्ट्रप्रेम के मूलमंत्र का बीजारोपण किया जाता है। प्रधानाचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी आगत अतिथि एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS