ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
3052 लीटर शराब लदा मिनी ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार, बगहा एसपी ने कारोबारियों के बारे में सूचना को हेल्प लाइन नम्बर- 8002073465 जारी की
By Deshwani | Publish Date: 11/9/2021 11:44:03 PM
3052 लीटर शराब लदा मिनी ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार, बगहा एसपी ने कारोबारियों के बारे में सूचना को हेल्प लाइन नम्बर- 8002073465 जारी की

बगहा। भाष्कर दिवाकर की रिपोर्ट। बगहा पुलिस जिला के नदी थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह धनहा-रतवल-चौतरवा मुख्य सड़क के नैनहा ढाला के पास 3052 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक मिनी ट्रक को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि शराब कारोबारियों को पकड़ने में पुलिस को सहयोग करें। उन्होंने इसके लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी करते हुए लोेगों को आश्वत किया है कि शराब कारोबारियों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। हेल्प लाइन 8002073465, 8292073481 है।


मिनी ट्रक जब्त करने के दौरान ड्रावर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है। 


उन्होंने बताया कि बिहार में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे राज्यों से शराब की खेप कारोबारी मंगा रहें हैं। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे धनहा की तरफ से एक मिनी ट्रक चौतरवा के तरफ जा रहा था। जिसको नदी थाना की पुलिस ने रोककर तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी के दौरान  ट्रक के ऊपर अंडा के कार्टन के नीचे बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब का कार्टन रखा गया था। जिसमें100 कार्टन मेकड्वेल, 125 कार्टन व्हिस्की अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। जिसकी कीमत दस लाख रूपया से ज्यादा की है।


उक्त विदेशी शराब उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लाया जा रही थी। शराब एवं मिनी ट्रक को जब्त करके ड्राइवर को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तीन बार तक जो भी शराब कारोबारी पकड़े गये है। उसे चिह्नित कर पुलिस उसकी सूची बना रही है। फिर इनपर कारवाई करने जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा कि जन समुदाय शराब कारोबारियों के पकड़वाने में मदद करें। पकड़वाने के लिए हेल्प लाइन 8002073465, 8292073481 है, इस कर कोई भी शराब भंडारण व शराब कारोबारियों से सम्बन्धित जानकारी दे सकता है, जो गोपनीय रहेगा। यह हेल्पलाइन चौबीस घंटा कार्यरत है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS