ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
बेतिया: किसानों को निशुल्क मिलेगा धान व गोभी के बीज
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2021 5:41:53 PM
बेतिया: किसानों को निशुल्क मिलेगा धान व गोभी के बीज

जिन किसानों का बिचड़ा नष्ट हुआ है वे कृषि विभाग के बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन दें आवेदन, सत्यापन के पश्चात उपलब्ध करायी जायेगी निःशुल्क बीज

 
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
 
बेतिया देशवाणी न्यूज़ नेटवर्क। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों के कल्याण/उत्थान के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 
 
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत माह अत्यधिक वर्षापात एवं जलजमाव के कारण हुए फसल क्षति का प्रॉपर तरीके से आकलन सुनिश्चित करते हुए किसानों को बीज उपलब्ध करायी जाय। साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया जाय ताकि उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
 
 
 
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फसल क्षति से संबंधित आकलन कराया गया है। अत्यधिक वर्षा के कारण जिले के जिन किसानों का बिचड़ा नष्ट हो गया है उनके लिए कृषि विभाग द्वारा बीज उपलब्ध करायी गयी है। जिले में दो हजार क्विंटल धान बीज, 100 क्विंटल संकर धान बीज एवं एक क्विंटल अर्ली फूलगोभी का बीज निःशुल्क रूप से वितरण ई-किसान भवन से कराया जा रहा है। 
 
 
 
 
 
उन्होंने बताया कि फसल क्षति से संबंधित किसान निःशुल्क बीज लेने के लिए अपना आवेदन कृषि विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन करेंगे। सत्यापन के पश्चात उन्हें ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी को ई-किसान भवन में ले जाकर निःशुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित किसान कृषि सलाहकार से संपर्क स्थापित कर अपना आवेदन ऑनलॉइन करायेंगे।
 
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके मिक्सचर, एसएसपी की वर्तमान में जिले में उपलब्धता अपेक्षाकृत कम है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि अविलंब वरीय अधिकारियों एवं संबंधित कंपनियों से वार्ता कर उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय।
 
 
 
 
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वितीय वर्ष 2021-22 में अबतक 1103 एकड़ में श्रीविधि प्रत्यक्षण, 1115 एकड़ में तनावरोधी प्रत्यक्षण, 503 एकड़ में पैंडी ट्रांसप्लांटर प्रत्यक्ष, 1332 एकड़ में जीरो टिलेज/ड्रम सीड/सीड ड्रील मशीन से सीधी बुआई, 50 एकड़ में अरहर प्रत्यक्षण, 15 एकड़ में अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण एवं 115 एकड़ में फसल पद्वति आधारित संकर मक्का प्रत्यक्षण कराया गया है। 
 
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जल संचय योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आत्मा, मिट्टी जांच, सूक्ष्म सिंचाई पद्वति, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम आदि कृषि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।
 
 
 
 
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी,  विजय प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS