ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बेतिया: सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने को तैयारियों की हुई समीक्षा
By Deshwani | Publish Date: 16/10/2020 9:28:48 PM
बेतिया: सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने को तैयारियों की हुई समीक्षा

बेतिया अवधेश कुमार शर्मा। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाची  पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर सभी आरओ, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए। चुनाव समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि अबतक की सभी तैयारियां बेहतर व सराहनीय है।  उन्होंने कहा कि सभी कार्य पूरी सावधानी के साथ निष्पादित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित डॉक्यूमेंटेशन कार्य अद्यतन रखने का निदेश दिया। जिससे आवश्यकता पड़ने पर किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं हो। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 एवं 1-वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव दोनों एक साथ कराया जा रहा है। इसलिए यह नितांत आवश्यक है कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ किया जाय। सभी प्रकार के चुनाव संबंधी त्रुटिरहित रिपोर्ट अद्यतन रखी जाय। 

 
 
 
 
 
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन बूथों से सीधे वेबकास्टिंग किया जाना है। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी को रूटचार्ट से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन भी निर्वाचन शाखा को अविलंब उपलब्ध कराने को कहा। जिला 
पदाधिकारी ने कहा कि एमएलसी चुनाव को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लें पदाधिकारी। एमएलसी मतदान प्रक्रिया का वीडियोग्राफी तथा वेबकास्टिंग भी कराया जाना है। इससे संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ले। उप निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि एमएलसी चुनाव के मद्देनजर सभी कार्रवाई अंतिम चरण में है। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी दीवाल लेखन करा रहे है। रूट चार्ट तथा कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है।समीक्षा के क्रम में दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एफएसटी/एसएसटी कार्य की स्थिति, क्यूआरटी, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, वाहन की उपलब्धता, सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की सुविधा, ईपिक का वितरण, मतदान केंद्रों पर पहुँच पथ की स्थिति, नाव की व्यवस्था, ईवीएम/वीवी-पैट डिस्पैच/रिसीविंग की तैयारी सहित अन्य तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS