ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पश्चिम चम्पारण में सरपंच की पिटाई, मामला शिकारपुर थाना पहुंचा, प्राथमिकी दर्ज
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2020 8:51:12 PM
पश्चिम चम्पारण में सरपंच की पिटाई, मामला शिकारपुर थाना पहुंचा, प्राथमिकी दर्ज

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड के राजपुर तुमकड़िया पंचायत की सरपंच मुक्ता देवी ( गोंड ) ने  शिकारपुर थाना की पुलिस को गाँव के हृदय साह व उनके दोनों पुत्रों को नामजद करते हुए काण्ड संख्या  / 2020/दर्ज़ कराया है। सरपंच राजपुर तुमकड़िया पंचायत की सरपंच ने बताया है कि नलजल योजना अंतर्गत  05 अक्टूबर 2020 सोमवार पूर्वाह्न लगभग 10 बजे घर के सामने लेबर पाईप बिछाने के लिए सड़क के किनारे गढ़ा खोदने का कार्य प्रगति पर रहा। 





इस दौरान हृदया साह 45 वर्ष, उनका पुत्र प्रदीप साह उम्र 25 वर्ष तुमकड़िया निवासी, मधुसूदन सह के पुत्र संदेश साह उम्र 22 वर्ष, निलेश साह उम्र 20 वर्ष, दानों कटघरवा निवासी ने मजदुर को गाली देकर भगा दिया।  पाईप बिछाने के लिए खोदा गया गढ़ा भरने लगे, उनके पति की अनुपस्थिति में घर से निकलकर सरपंच  मुक्ता देवी ने हृदय साह से काम रुकवाने के सम्बंध में पूछा कि काम क्यों नहीं होने दे रहे है। इस पर हृदया साह ने भट्टी भती गोली देते हुए बोले चुप रहो नही तो मार कर तुम्हें बरबाद कर देंगे और तुम्हारी सरपंच गीरी भूलवा देंगे। उनको गाली देने से माना किया तो पुनः हृदया साह ने सरपंच का बाल पकड़ कर घसिटते हुए जमीन पर गिरा दिया। चीख पुकार सुनकर सरपंच के देवर सतेन्द्र साह व उमेश साह आये तो संदेश साह ने सत्येन्द्र साह को लाठी से मारा। 




उमेश साह को निलेश ने मार धराशायी कर दिया। सरपंच के दोनों देवर के धराशायी होने पर  गए तो प्रदीप साह ने मेरे देवर सतेन्द्र साह के जेब से 5,000 ( पाँच हजार रुपये) चोरी के नियत से निकाल लिया। शोर व चीख पुकार सुन कर संगिता देवी,  नैना देवी , प्रहल्लाद पसवान, अनिता देवी , आशा देवो , सावित्री देवी ने दौडे और सरपंच के शरीर को  कपड़ा से ढकते हुए बचाव किया। जिससे हम लोगों कि जान बची ग्रामीणों एवं सगे संबम्बधी दोनों पक्ष की पंचायती का समय रखा गया, उस पंचायती में हल नही निकला। इस संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने काण्ड संख्या 548/2020 धारा341 /323 /354 (बी) /379/504/34 भादवि अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज एएसआई पंकज कुमार सिंह को अनुसंधान अधिकारी बनाया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS