ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बेतिया:-निर्वाचन कर्मियों को “डमी मतदान केन्द्र” बनाकर बेहतर प्रशिक्षण दें : जिला निर्वाची पदाधिकारी
By Deshwani | Publish Date: 6/10/2020 9:39:54 PM
बेतिया:-निर्वाचन कर्मियों को “डमी मतदान केन्द्र” बनाकर बेहतर प्रशिक्षण दें : जिला निर्वाची पदाधिकारी

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। आसन्न बिहार विधानसभा आम चुनाव  2020 एवं 01-वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को सुगमता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर निर्वाचन प्रशिक्षण कोषांग ने चुनाव कार्य में शामिल होने वाले कार्मियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाची पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण के निदेश के आलोक में सभी निर्वाचन कार्मियों को ईवीएम-वीवी-पैट के माध्यम से हैंड्सऑन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे निर्बाध चुनावी प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। 





इसी क्रम में मंगलवार को विपिन हाईस्कूल  बेतिया के प्रांगण में “डमी मतदान केन्द्र” का उद्घाटन जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला निर्वाची पदाधिकारी ने  “डमी मतदान केन्द्र” पर उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी, चतुर्थ मतदान पदाधिकारी से वोट देने की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। “डमी मतदान केन्द्र” के बाहर मतदान सहायता केन्द्र का स्थापित भी किया गया। मतदान सहायता केन्द्र पर मतदाताओं के लिए सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर का प्रबंध रहेगा।



मतदाता यहां अपना नाम तथा निर्वाचक सूची में सिरियल नंबर का जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। निर्वाचक सूची में नाम अथवा सिरियल नंबर की जानकारी लेने के उपरांत प्रथम मतदान पदाधिकारी-द्वितीय मतदान पदाधिकारी-तृतीय मतदान पदाधिकारी-चतुर्थ मतदान पदाधिकारी के पास जाकर आवश्यक कार्रवाई करने के पश्चात मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें। कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों को संपादन करें। मास्क एवं दो गज की दूरी का अनुपालन अनिवार्य सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग बालेश्वर प्रसाद, ओएसडी, बैद्यनाथ प्रसाद व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS