ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अपराध की योजना बनाते 5 व्यक्ति को बेतिया पुलिस ने दबोचा
By Deshwani | Publish Date: 1/10/2020 10:20:31 PM
अपराध की योजना बनाते 5 व्यक्ति को बेतिया पुलिस ने दबोचा

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मैनाटांड़ थाना पुलिस बल ने मंगलवार 29 सितंबर 2020 की रात्री गुप्त सूचना कि कतिपय असमाजिक तत्व ग्राम चिवटाहां में जुल्फिकार मियां पिता स्वर्गीय शेख उस्मान से मिलकर तथा कुमारबाग स्थित रैक पॉइंट पर वर्चस्व के लिए, हत्या की योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक बेतिया के आदेशानुसार तत्काल पुलिस निरीक्षक मैनाटांड़ अंचल अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उसके बाद चिउटाहां में छापेमारी की गई। इस दौरान 5 व्यक्ति को दबोच लिया गया। उनके पास 9 एमएम का 1 पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, 1 देशी कट्टा, 12 बोर का 4 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल व चोरी की एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। 





गिरफ्तार लोगो मे पंकज चौधरी एवं उनके सहयोगियों नेे पैक्स अध्यक्ष पिड़ारी से 20 लाख रुपये रंगदारी मांग की गई थी। पुलिस की गिरफ्त में आये पंकज चौधरी पिता सुरेश चौधरी, सिकंदर महतो पिता मोहन महतो दोनों पोखरिया निवासी, असलम देवान पिता अली हुसैन देवान बूटीटोला थाना चौतरवा निवासी, नूर आलम अंसारी पिता मुस्तफा अली खोड़ापरसा थाना गौनाहा निवासी, इरशाद देवान पिता नूरैन देवान की पहचान फुलवरिया जिला परसा नेपाल निवासी के रूप में हुई। पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार के हवाले से ख़बर है मिली सूचना पर दलबल के साथ छापेमारी की गई।





जिसमें मैनाटांड़ अंगरक्षक सी.451 विनय कुमार, मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, बलथर थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार, सिकटा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, तकनीकी सेल प्रभारी राजरूप राय, थाना मैनेजर उदय कुमार, पुलिस बल मनोज कुमार, नगीना उराव, थाना रिजर्व गार्ड, महिला, पुरुष एवं चौकीदार बल्थर थाना पुलिस बल शामिल रहे। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध मैनाटांड़ थाना कांड संख्या 144/20 मामला दर्ज कर, न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पंकज चौधरी के विरूद्ध इसके पूर्व इनरवा थाना, मझौलिया थाना, चनपटिया थाना में एससी/एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज हैं और सिकन्दर महतो के विरूद्ध पूर्व में चनपटिया थाना में एससी/एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS