ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पश्चिम चंपारण: गौनाहा में कोविड-19 एंटीजेन किट टेस्ट संपन्न, 233 की जाँच
By Deshwani | Publish Date: 9/8/2020 1:05:03 PM
पश्चिम चंपारण: गौनाहा में कोविड-19 एंटीजेन किट टेस्ट संपन्न, 233 की जाँच

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल के प्रसिद्ध गौनाहा प्रखंड स्थित सहोदरा थाना क्षेत्र के पिपरा चौक पर प्रखंड स्वास्थ्य समिति गौनाहा के सौजन्य से कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके प्रभारी चिकित्सक आशीष कुमार के हवाले से खबर है कि एंटीजन किट के माध्यम से उपर्युक्त जांच की गई। 





जिसमें निर्धारित 250 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, शनिवार को 233 व्यक्तियों का जांच किया गया। इस जाँच के क्रम में 10 व्यक्ति की जाँच ट्रू नट विधि से कर प्रतिवेदन के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया। कोविड 19 के इस जाँच के दौरान 223 में कुल 17 व्यक्ति कोविड-19 कोरोना संक्रमण के शिकार पाए गए। जिन्हें जिला प्रशासन व प्रखण्ड स्वास्थ्य समिति प्रदत्त मेडिसिन किट उपलब्ध कराकर होम कोरन्टीन रहने का परामर्श दिया गया। इस अवसर पर डॉ आशीष कुमार (आयुष चिकित्सक), विजय पासवान (प्रयोगशाला तकनीशियन), मोहम्मद इश्तियाक, अनिल दुबे और छोटे लाल शर्मा (डाटा एंट्री ऑपरेटर) उपस्थित रहे। इस जांच के दौरान सहोदरा थानाध्यक्ष अशोक साह भी सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तैद रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS