ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
पश्चिम चम्पारण: विश्वम्भरा गाँव में एक परिवार के दो लोग डूबे, मौत
By Deshwani | Publish Date: 30/7/2020 8:47:22 PM
पश्चिम चम्पारण: विश्वम्भरा गाँव में एक परिवार के दो लोग डूबे, मौत

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखण्ड अन्तर्गत रुलही पँचायत के विश्वम्भरा गाँव के वार्ड 07 में बाढ़ के पानी मे पाँव फिसलने से चाचा-भतीजा की मौत की ख़बर है। बाढ़ की विभीषिका ने एक परिवार के चाचा-भतीजा को अपने आगोश में समा लिया। ख़बर है कि बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से चाचा भतीजा की मौत डूबने से हो गई। मृतक आदर्श कुमार सिंह 14 वर्ष पिता केशव सिंह और रौनक कुमार 9 वर्ष पिता बृज बिहारी सिंह बाढ़ के पानी मैं पैर फिसलने से एक दूसरे को बचाने के क्रम में धनौती नदी में डूब गए।  ग्रामीणों ने कई  घण्टों मशक्कत उपरांत दोनों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया। 





परिजन सदर अस्पताल बेतिया ले गए जहां पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के समय नगर थाना के दारोगा संजय कुमार मौजूद रहे। परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल ग़मगीन हो गया। एक ही परिवार में दो मौत से सभी सदमे में हैं। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मझौलिया को दी गई है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS