ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता व लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई: डीएम
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2020 9:37:54 PM
योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता व लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई: डीएम

लघु जल संसाधन विभाग ने जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं जाँच करायी

 
बेतिया अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला में जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत के योजना की जाँच की गई। बिहार सरकार लघु-जल संसाधन विभाग के निदेश के आलोक में 15 जून 2020 को जिला के विभिन्न प्रखंड में क्रियान्वित 33 योजनाओं की स्थलीय जांच करायी गयी है। विभागीय निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत कराये जा रहे कार्यों की जांच करने के लिये जांच दल का गठन किया। जांच दल में जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों सहित अभियंताओं को शामिल किया गया, जिससे क्रियान्वित योजनाओं की गहनता से निरीक्षण की जा सके। 
 
 
 
 
जांच दल ने क्रियान्वित योजनाओं की डीपीआर, प्री लेवल, एमबी व अन्य पहलूओं की सूक्ष्मता से जाँच कर प्रतिवेदन संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया है। चनपटिया प्रखंड के भैंसही, पोखरिया, गिद्धा, दक्षिणी घोघा, जैतिया पंचायत में विद्यानाथ पासवान, एसडीएम, बेतिया सदर एवं अनिल कुमार, अपर एसडीएम, बेतिया ने जांच किया है। रवि प्रकाश, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता ने मझौलिया प्रखंड के महनागनी, रतनमाला पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं की जांच की गयी है। उसी तरह योगापट्टी प्रखंड के पिपरा नौरंगिया, दोनवार पंचायत में अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गौनाहा प्रखंड के दोमाठ, मेहनौल, महुई पंचायत में अजय कुमार, एलआरडीसी, नरकटियागंज ने जांच की है। बालेश्वर प्रसाद सिंह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नरकटियागंज ने नरकटियागंज प्रखंड के डुमरिया एवं बनवरिया पंचायत, आशुतोष शरण, जिला कल्याण पदाधिकारी ने सिकटा प्रखंड के पुरैना पंचायत, चंदन कुमार चैहान, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज ने मैनाटांड़ प्रखंड के बास्ठा, चौहट्टा एवं पुरैनिया पंचायत, राजेश कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने लौरिया प्रखंड के बहुअरवा एवं मठिया पंचायत, सुधांशु शेखर शेखर, एलआरडीसी, बेतिया राजीव कुमार, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता एवं मो. सरफराज नवाज, अपर एसडीएम, बगहा ने रामनगर प्रखंड के सबेया सोनखर, रामनगर नगर पँचायत, सपही, मधुबनी, तौलाहा एवं जोगिया पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं की जांच की है। 
 
 
 
 
पवन कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी  ने बगहा1 प्रखंड के चैतरवा लगुनाहा पंचायत, मो. इमरान, एलआरडीसी, बगहा ने सिंधाव (बगहा-02) प्रखंड के बकुली पंचगावां पंचायत राजेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी ने भितहाँ प्रखंड के मचहा पंचायत, सुजीत कुमार वर्णवाल, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता ने मधुबनी प्रखंड के बरवा पंचायत एवं विनोद रजक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने पिपरासी प्रखंड के मझरिया पंचायत में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जांच की गयी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बरतने वालों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिला में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में शत-प्रतिशत गुणवता का पालन करने के लिए, संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया है। योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने का भी निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS