ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बेतिया
प्रवासी श्रमिको को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुम्बई से बेतिया पहुँची
By Deshwani | Publish Date: 13/5/2020 5:20:33 PM
प्रवासी श्रमिको को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुम्बई से बेतिया पहुँची

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय स्थित बेतिया स्टेशन पर 13 मई 2020 को लगभग 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुम्बई से स्पेशल श्रमिक ट्रेन बेतिया के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर सुबह 3.30 में पहुँची।

जिला प्रशासन ने ट्रेन के रुकते ही सभी प्रवासी श्रमिकों को कतारबद्ध कर सोसल डिस्टेंस का अनुपालन करा कर हाथों/सामानों को सैनिटाइज कराया। विधिवत (प्रॉपर) उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उन श्रमिकों की संक्षिप्त विवरणी का संकलन किया गया। तदुपरांत उन श्रमिकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन पैकेट और पेयजल की बंद बोतल देकर बस में बैठाकर संबंधित प्रखंड क्वारेन्टीन सेंटर भेजा गया।

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला प्रबंधक बेतिया राज विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया विद्यानाथ पासवान, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ममता झा सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी लगातार विभिन्न काउंटरों का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन बेतिया पर कुल 19 निबंधन-सह-स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर संचालित किया गया। उधर एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज शाम जालंधर, लुधियाना से प्रवासी श्रमिकों को लेकर बेतिया रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का निर्धारित आगमन समय लगभग 4.30 बजे पहुंची और जिला प्रशसन से वही प्रक्रिया दुहराया और सभी को सुरक्षित कोरोंटाइन केंद्र पहुँचाया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS